ओप्पो ने लॉन्च किया इस शानदार स्मार्टफोन का अपग्रेडेड एडिशन

ओप्पो ने लॉन्च किया इस शानदार स्मार्टफोन का अपग्रेडेड एडिशन

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने हाल ही में भारतीय बाजार में A83 स्मार्टफोन का नया अपग्रेडेड एडिशन ओप्पो A83 2018 नाम से पेश कर दिया है. लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन भारतीय ग्राहक अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम सहित ऑफ़लाइन स्टोर्स की सहायता से भी खरीद सकते हैं. ऐसे ग्राहक जो यह स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, वे इस फोन को फिलहाल ब्लू व गोल्ड कलर के ऑप्शंस के साथ खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 15,990 रुपए तय की हैं.

जानिए क्या रहेगा A83 स्मार्टफोन के नए अपग्रेडेड एडिशन के फीचर्स में ख़ास..

- इस फोन की डिस्प्ले 5.7 इंच (1440x720 pixels) की है.
- इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो वह 64GB है. जबकि रैम 4GB प्रदान की जाएगी.
- इसकी माइक्रोएसडी कार्ड 256GB की है.
- A83 स्मार्टफोन के नए अपग्रेडेड एडिशन की कीमत 15,990 रुपए तय की गई है.
- Gionee F205 में मीडियाटेक 6739 प्रोसैसर उपलब्ध रहेगा.
- इसका रियर कैमरा 13MP जबकि फ्रंट कैमरा 8MP का होगा.
- इस शानदार स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की बात की जाए तो वह 3810mAh है.
- ओप्पो के इस बेहतरीन स्मार्टफोन में अॉपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट (ColorOS 3.2 पर आधारित) होगा.
- कनैक्टिविटी की बात करें तो 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटुथ 4.2, USB-Type C और GPS इसमें उपलब्ध हैं.
- A83 स्मार्टफोन के नए अपग्रेडेड एडिशन में प्रोसैसर 2.5GHz ऑक्टा कॉर का होगा.

Share this story