iPhone 8 और iPhone 8 प्लस RED भारत में हुआ लॉन्च

iPhone 8 और iPhone 8 प्लस RED भारत में हुआ लॉन्च

एपल के आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस का रेड कलर (स्पेशल एडिशन) भारत में लॉन्च हो गया है. आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस ( रेड) 64 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट में उपलब्ध हैं. इसकी कीमत 67,940 रुपये से शुरू होती है और इन्हें एपल के ऑथराइज स्टोर से खरीदा जा सकता है.आईफोन 8 (64 जीबी) की कीमत 67,940 रुपये है और 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 81,500 रुपये है. वहीं, आईफोन 8 प्लस (64 जीबी) की कीमत 77,560 रुपये है और 256 जीबी मॉडल की कीमत 91,110 रुपये है.

यह एडिशन अफ्रीका में एचआईवी/एड्स से निपटने के लिए काम करने वाली संस्था (रेड) की भागीदारी में उतारा गया है. एपल ने प्रोडक्ट (रेड) चैरिटी की भागीदारी के तहत आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का रेड वेरिएंट साल 2017 मार्च में उतारा था.

क्या है (RED)संस्था?

साल 2006 में (RED) संस्था की शुरुआत की गई थी. यो संस्था HIV/AIDS को लेकर जागरुकता के लिए अफ्रीका के आठ देशों घाना, केन्या, लेसोथो, रवांडा, साऊथ अफ्रीका, स्विट्जरलैंड, तंजानिया, जांबिया में काम करती है. एपल इस संस्था के सपोर्ट में आईपॉड, आईपैड, कई फोन कवर और आईफोन 7 सीरीज का (RED) एडिशन लॉन्च कर चुका है.

नई दिल्लीः एपल के आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस का रेड कलर (स्पेशल एडिशन) भारत में लॉन्च हो गया है.
आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस ( रेड) 64 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट में उपलब्ध हैं. इसकी कीमत 67,940 रुपये से शुरू होती है और इन्हें एपल के ऑथराइज स्टोर से खरीदा जा सकता है.

आईफोन 8 (64 जीबी) की कीमत 67,940 रुपये है और 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 81,500 रुपये है. वहीं, आईफोन 8 प्लस (64 जीबी) की कीमत 77,560 रुपये है और 256 जीबी मॉडल की कीमत 91,110 रुपये है.

यह एडिशन अफ्रीका में एचआईवी/एड्स से निपटने के लिए काम करने वाली संस्था (रेड) की भागीदारी में उतारा गया है. एपल ने प्रोडक्ट (रेड) चैरिटी की भागीदारी के तहत आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का रेड वेरिएंट साल 2017 मार्च में उतारा था. क्या है (RED)संस्था?
साल 2006 में (RED) संस्था की शुरुआत की गई थी. यो संस्था HIV/AIDS को लेकर जागरुकता के लिए अफ्रीका के आठ देशों घाना, केन्या, लेसोथो, रवांडा, साऊथ अफ्रीका, स्विट्जरलैंड, तंजानिया, जांबिया में काम करती है. एपल इस संस्था के सपोर्ट में आईपॉड, आईपैड, कई फोन कवर और आईफोन 7 सीरीज का (RED) एडिशन लॉन्च कर चुका है.

iPhone 8 और iPhone 8 प्लस में क्या है खास?

iPhone 8 में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल डेन्सिटी 326 पीपीआई है. वहीं iPhone 8 प्लस में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. कंपनी ने आईफोन के प्रोसेसर को अपग्रेड करते हुए इसमें A11 Bionic चिप दी है जो आईफोन 7 में इस्तेमाल होने वाले A10 फ्यूजन चिप से 70 फीसदी फास्ट है.

स्मार्टफोन के 64GB और 256GB वैरिएंट्स को लॉन्च किया गया है दोनों में ही 2GB रैम दी गई है. एपल की 8 सीरीज ग्लास बॉडी के साथ आती है. नई ग्लास बॉडी की मदद से आईफोन 8 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है.

कैमरा फ्रंट की बात की जाए तो iPhone 8 में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा ही दिया गया है. जबकि सेल्फी का बेहतर अनुभव देने के लिए आईफोन 8 में 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सबसे खास बात आईफोन 8 प्लस के कैमरे की ये है कि इसमें लाइटनिंग पोट्रेट मोड दिए गए है.

iPhone 8 प्लस के कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल लेंस रियर कैमरा है जो f/2.8 और f/1.8 अपर्चर के साथ आता है. इसके अलावा ये कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है.

iPhone 8 में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल डेन्सिटी 326 पीपीआई है. वहीं iPhone 8 प्लस में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. कंपनी ने आईफोन के प्रोसेसर को अपग्रेड करते हुए इसमें A11 Bionic चिप दी है जो आईफोन 7 में इस्तेमाल होने वाले A10 फ्यूजन चिप से 70 फीसदी फास्ट है.

स्मार्टफोन के 64GB और 256GB वैरिएंट्स को लॉन्च किया गया है दोनों में ही 2GB रैम दी गई है. एपल की 8 सीरीज ग्लास बॉडी के साथ आती है. नई ग्लास बॉडी की मदद से आईफोन 8 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है.

कैमरा फ्रंट की बात की जाए तो iPhone 8 में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा ही दिया गया है. जबकि सेल्फी का बेहतर अनुभव देने के लिए आईफोन 8 में 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सबसे खास बात आईफोन 8 प्लस के कैमरे की ये है कि इसमें लाइटनिंग पोट्रेट मोड दिए गए है.

iPhone 8 प्लस के कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल लेंस रियर कैमरा है जो f/2.8 और f/1.8 अपर्चर के साथ आता है. इसके अलावा ये कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है.

Share this story