Redmi Note5 Pro टक्कर देने के लिए इस कम्पनी लांच किया यह स्मार्टफोन

डेस्क-Redmi Note 5 Pro को टक्कर देने के लिए चीनी स्मार्टफोन कंपनी Coolpad ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में Redmi Note 5 Pro की तरह ही डुअल रियर कैमरा और एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। इससे पहले कंपनी ने भारत में अपना एक और स्मार्टफोन CoolPad Cool 1 भी लॉन्च किया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 3GB RAM/ 32GB और 4GB RAM/ 32GB के साथ लॉन्च किया था। इसकी भारत में कीमत 13,999 रुपए है। CoolPad Cool 2 स्मार्टफोन के खास फीचर की बात करें तो इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

CoolPad Cool 2 फीचर्स: CoolPad Cool 2 में 5.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 18:9 का है। फोन पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा भी है। इस स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ड्ज का मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन को स्पीड देने के लिए इसमें 4GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 64GB की है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। यह फोन डुअल सिम वाला CoolPad Cool 2 हैंडसेट एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है, जिसके टॉप पर यूआई दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो Cool 2 के रियर में 13 और 0.3 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,200mAh की बैटरी दी गई है। CoolPad Cool 2 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, हेडफोन जैक, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ आया है।

Share this story