अभी अभी : सीएम खट्टर ने लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान

अभी अभी : सीएम खट्टर ने लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा ऐलान करते हुए विपक्षियों को करारा जवाब दिया। सीएम खट्टर ने कहा है कि वे करनाल से ही चुनाव लडे़ंगे। करनाल की जनता ने 85 में से 65 हजार वोट देकर विजय करवाया था। दूसरी जगह चुनाव लड़ने की सोच भी नहीं सकता। पूर्व सीएम हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए सीएम बोले, चाहे बाप-दादा की जगह-जगह प्रतिमाएं व पार्क बनाने का अनुभव न हो, लेकिन सेवा भाव में पीएचडी हूं। 40 साल तक समाज की सेवा की है।वे गुरुवार को रोहतक में रोड शो के समापन पर पीडब्ल्यूडी भवन के सामने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर पूर्व सीएम हुड्डा के कार्यकाल में रोहतक के अंदर हुए विकास कि किस्से सुनाते हैं। शहर के चारों तरफ बाईपास निकाल कर और किसानों की जमीन लेकर चहेतों को सौंप देना। ऐसा विकास उन्हें नहीं करना। शहर के अंदर भी झांक कर देखना चाहिए था। उन्होंने कहा कि यह बात एकदम सही है कि वे पहली बार चुनाव लड़े और विधायक चुने गये।

पहली बार ही विधायक दल ने उन्हें अपना नेता चुन लिया और पार्टी संसदीय बोर्ड ने मुख्यमंत्री मनोनीत कर दिया। विपक्षी को राजकाज से पैसे लूटकर अपने बाप व दादा की प्रतिमाएं व पार्क बनवाने का अच्छा अनुभव रहा है। ऐसा अनुभव मुझे नहीं चाहिए। मैं हुड्डा से पूछना चाहता हूं, जनता के लिए क्या किया। मैंने रोहतक से पढ़ाई शुरू की। जनता की सेवा करने का अनुभव 40 साल का है। जनता की सेवा करनी है, इसमें पीएचडी हूं। लोग कहते हैं कि पूर्व सीएम जो भी आया, अपने एरिया में का विकास किया, लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं।

आते ही साफ किया कि मेरे लिए पूरा हरियाणा एक है। मैं भेदभाव की राजनीति करने नहीं आया हूं। आते ही दो साल के अंदर 90 की 90 विधानसभा में गया। सरकार बनाने का काम भाजपा कार्यकर्ताओं व लोगों का है, लेकिन सरकार पूरे हरियाणा की है। सरकार सब के लिए। वोट न देने वालों के लिए की भी सरकार है। कोई भेदभाव नहीं किया।

सीएम बोले, 5 से 25 साल पहले 60 प्रतिशत अधिकारी पैसे देकर लगे

सीएम ने कहा कि वह जमाना खत्म हो गया, जब नेताओं की लिस्ट आ जाती थी। कहा जाता था कि मैरिट से बनी लिस्ट फाड़ दो। अब रेवड़ियों की तरह अपने-अपने घरों में नौकरियां नहीं बांटी जाती। जो सिफारिश से नौकरियां नहीं ले सका, उन्होंने पैसे देकर नौकरियां ली हैं।

सीएम ने दावा किया कि वे जब जिला स्तर पर बंद कमरे में अधिकारियों की मीटिंग लेते हैं तो कई बार पूछा कि अंदर की खबर बाहर नहीं जाएगी। केवल इतना बता दो, किस-किस ने पैसे देकर नौकरी ली है। 60 प्रतिशत अधिकारी हाथ खड़ा करते हैं। इससे भ्रष्टाचार पनपता है। क्योंकि जो पैसा दिया, वह वेतन से नहीं निकलता, लेकिन भाजपा सरकार टांका लगाने वालों को दिन में तारे दिखा रही है।

रोड शो में कटी भाजपा नेताओं सहित दो दर्जन की जेब, सीएम बोले विपक्ष को भी कुछ काम करने दो

सीएम के रोड शो में कई भाजपा नेताओं सहित दो दर्जन की जेब कट गई। जब सीएम तक यह बात पहुंची तो उन्होंने कहा कि विपक्षी लोगों को भी कुछ काम करना होता है। सावधानी खुद रखनी होती है। तभी एक कार्यकर्ता ने पूछ लिया कि सुन रहे हैं सीएम रोहतक से चुनाव लडं़ेगे।
सीएम बोले, मैं करनाल से बाहर चुनाव नहीं लड़ूंगा। इस मौके पर सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, बहादुरगढ़ से विधायक नरेश कौशिक, पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय बंसल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश भाटिया, जिला महामंत्री धर्मबीर शर्मा व सतीश आहुजा भी मौजूद रहे।

प्रदेश के सात नगर निगमों का चुनाव जुलाई-अगस्त में

रोड शो के बाद सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश के सात निगमों के निगम के चुनाव जुलाई अथवा अगस्त में करवाये जायेंगे। इनके लिए तैयारियां की जा रही है। नगर निगमों का चुनाव पार्टी निशान पर लड़ा जायेगा। एक अन्य जवाब में उन्होंने कहा कि जेलों में गऊशालाएं बनाने का कार्य किया जा रहा है।

इनमें रहने वाले कैदियों को गायों की सेवा करने का मौका मिलेगा और गौशालाओं में होने वाले दुग्ध उत्पादन से कैदियों के लिए पर्याप्त मात्रा में दूध मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जेलों को सुधारगृह कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि तालाब अर्थोटी ऑफ हरियाणा का गठन किया गया है। इसके तहत प्रदेश के 14 हजार तालाबों का नवीनीकरण किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि तालाबों में पशुओं के लिए स्वच्छ पेयजल मिलेगा इसके लिए सिविल इंजिनियरिंग के विद्यार्थियों से डीपीआर तैयार करवाई जायेगी। इसके अलावा प्रदेश के 126 गांवों को महाग्राम योजना में शामिल करके थ्री पौंड सिस्टम के तहत फंड मुहैया करवाया जायेगा।

Share this story