अब आकाशीय बिजली गिरने से 45 मिनट पहले Vajrapaat ऐप कर देगा आपको सूचित

अब आकाशीय बिजली गिरने से 45 मिनट पहले Vajrapaat ऐप कर देगा आपको सूचित

डेस्क -बारिश का मौसम शुरू होने वाला है, हालांकि इससे पहले भी देश के कई इलाकों में भारी बारिश और बिजली गिरने की खबर है। वहीं हर साल आंध्र प्रदेश में बिजली गिरने से सबसे ज्यादा लोगों की मौत होती है लेकिन इस बार एक ऐप ने कई लोगों की जान बचाई है। हाल ही में आंध्र प्रदेश में सिर्फ 13 घंटे में करीब 37 हजार बार गिरी बिजली की घटना हुई है और इसमें 14 लोगों की जान गई है।

बिजली गिरने की घटनाओं से होने वाली मौत को रोकने के लिए आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) और इसरो ने मिलकर ऐप बनाया है जिसका नाम वज्रपात (Vajrapaat ) है। यह ऐप बिजली गिरने के 45 मिनट पहले लोगों के फोन पर अलर्ट दे देता है। इस ऐप के जरिए हाल ही में 20 लाख से ज्यादा लोगों के मोबाइल पर अलर्ट भेजा गया था।

इसकी पुष्टि APSDMA ने की है, हालांकि वज्रपात ऐप सिर्फ BSNL के ग्राहकों के लिए ही है लेकिन इसे सभी कंपनियों के यूजर्स के लिए जल्द ही उपलब्ध कराए जाने की योजना है। इस ऐप के जरिए अंग्रेजी और तेलुगू में अलर्ट भेजा जाता है। इस ऐप को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था और इसे चितुर के कुप्पम इंजीनियरिंग कॉलेज ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के साथ मिलकर तैयार किया है।



Share this story