नीरज अरोड़ा, बन सकते हैं WhatsApp के अगले CEO

नीरज अरोड़ा, बन सकते हैं WhatsApp के अगले CEO

डेस्क-IIT दिल्ली से पढ़े नीरज अरोड़ा को बनाया जा सकता है WhatsApp का सीईओ | वॉट्सऐप के को-फाउंडर और सीईओ जेन कूम ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है और अब सीईओ का पद खाली है| माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, अडोबी के बाद अब वॉट्सऐप का सीईओ भी भारतीय होगा | दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का सीईओ नीरज अरोड़ा को बनाया जा सकता है| नीरज अरोड़ा फिलहाल वॉट्सऐप बिजनेस एग्जिक्यूटिव हैं और उन्हें सीईओ की पोस्ट का पहला दावेदार माना जा रहा है| इससे नीरज अरोड़ा गूगल में थे और उन्हें कंपनी में बिजनेस लाने में माहिर बताया जाता है | बताया जा रहा है कि गूगल में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कंपनी के लिए अधिग्रहण और स्ट्रैटिजी में मुख्य भुमिका निभाई है| उन्होंने IIT दिल्ली से ग्रैजुऐशन किया है इसके बाद MBA किया है|

  • सीईओ की पोस्ट का पहला दावेदार माना जा रहा है
  • IIT दिल्ली से ग्रैजुऐशन किया है इसके बाद MBA किया है
  • 18 साल से अलग अलग कंपनियों में काम कर रहे हैं

नीरज अरोड़ा 18 साल से अलग अलग कंपनियों में काम कर रहे हैं जिसमें गूगल जैसी टेक दिग्गज शामिल है. उन्होंने 2000 में क्लाउड कंपनी Accellion से अपने करियर की शुरुआत की है| अगर वो Whatsapp के CEO बनते हैं तो उन पर अहम जिम्मेदारी होगी और चैलेंज भी होगा, क्योंकि अभी Facebook
प्राइवेसी के सवालों से जूझ रहा है और बताया जा रहा कि बिजनेस मॉडल को लेकर अनबन की वजह से वॉट्सऐप फाउंडर ने कंपनी छोड़ी है|

जेन कूम क्यों छोड़ रहे हैं कंपनी?

जेन कूम ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वो whatsapp क्यों छोड़ रहे हैं? क्योंकि उन्होंने फेसबुक पोस्ट में ऐसा कुछ भी जिक्र नहीं किया है|जेन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ‘लगभग साल बीत गए हैं जब से ब्रायन और मैंने मिलकर वॉट्सऐप की शुरुआत की थी और यह सफर बहुत अच्छा रहा है| लेकिन अब समय है , आगे बढ़ने का है|’उन्होंने कहा है, ‘मैं ऐसे समय में whatsapp छोड़ रहा हूं| जब इतने लोग वॉट्सऐप यूज कर रहे हैं जितनी मुझे उम्मीद भी नहीं थी| टीम पहले से मजबूत है और यह आगे भी बेहतर काम करती रहेगी’|कुल मिला देखा जाए तो जिन दो शख्स ने मिलकर वॉट्सऐप को बनाया था अब वो वॉट्सऐप से अलग हो चुके हैं. ब्रायन ऐक्टन ने पहले ही लोगों से अपील कर चुके हैं कि फेसबुक डिलीट कर दें और अब वॉट्सऐप के दूसरे फाउंडर यानी जेन कूम ने भी फेसबुक छोड़ दिया है| फिलहाल इस मामले पर फेसबुक का कोई बयान नहीं आया है|

Share this story