Redmi Note 5 Pro की कीमत में वृद्दि के बाद इसके बदले खरीद सकते हैं ये 4 स्मार्टफोन

Redmi Note 5 Pro की कीमत में वृद्दि के बाद इसके बदले खरीद सकते हैं ये 4 स्मार्टफोन

Xiaomi ने अपने भारतीय यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए Redmi Note 5 Pro की कीमत बढ़ा दी है। भारत में शाओमी के रेडमी नोट 5 प्रो की काफी डिमांड है। ऐसे में कीमत का बढ़ना किसी झटके से कम नहीं है। इस फोन की शुरुआती कीमत अब 14,999 रुपये हो गई है जो कि पहले 13,999 रुपये थी। हालांकि इस फोन के 6 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत नहीं बढ़ी है। अब सवाल यह है कि शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के बदले कौन-कौन से फोन मार्केट में हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं?

Asus Zenfone Max Pro M1

इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 5.99 इंच की फुल एचडी + डिस्प्ले है, ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 GPU है। फोन में रियर पर डुअल कैमरा (13+5 मेगापिक्सल) है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी। यह फोन 3 जीबी रैम, 4 जीबी रैम और 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10 वॉट का चार्जर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, GPS/ A-GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक है। इसके 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है।

Honor 9 Lite

इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड 8.0 ओरियो, 5.65 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। वहीं इस फोन में कंपनी का हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर है। फोन के स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 2 रियर और 2 फ्रंट कैमरे हैं। रियर पैनल पर 13+2 मेगापिक्सल और फ्रंट में भी 13+2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। कैमरे में 3डी ब्यूटी, बोकेह इफेक्ट (बैकग्राउंड ब्लर), पैनोरमा जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा फोन में 3000 एममएएच की बैटरी, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक है। भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है।

Honor 7X

इस फोन की कीमत की बात करें तो इसके 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये और 64 जीबी वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। फोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें डुअल नैनो सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड नूगट 7.0, किरिन 659 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 32 और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.1, GPS/A-GPS, 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा।

मोटो जी5एस प्लस
मोटो जी5एस प्लस में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 2GHz का ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिनमें दोनों कैमरे 13 मेगापिक्सल के हैं। इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और 3000mAh की बैटरी है। इसकी कीमत 13,999 रुपये हो गई है।

Share this story