बड़ा हादसा राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट का बॉयलर फटने से 2 मजदूरों की हुई मौत, 4 घायल

बड़ा हादसा राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट का बॉयलर फटने से 2 मजदूरों की हुई मौत, 4 घायल

हिसार - बरवाला के पास स्थित राजीव गांधी खेदड़ पॉवर प्लांट में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. इससे प्लांट में काम कर रहे छह श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अमित और विक्रम नामक दो मजदूरों ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक प्लांट में बॉयलर का क्लिंकर फटने के बाद गिर गया. इस क्लिंकर में गर्म राख और जलते हुए कोयले के कण होते हैं. हादसा करीब दोपहर के तीन बजे हुआ था. हादसे में झुलसने वाले श्रमिकों की पहचान विक्रम, अमित, सतबीर, जगदीप सभी खेदड़ निवासी और मनोज पाबड़ा और छोटेलाल के तौर पर हुई है.

बताया जा रहा है कि श्रमिक उस समय अंदर पानी की लीकेज को ठीक करने गए थे कि ऊपर से यह क्लिंकर गिर गया. हादसे के बाद तुरंत श्रमिकों को वहां से निकाल कर हिसार के शहर के निजी अस्पताल में भेजा गया. अमित और विक्रम ने आज सुबह दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार यूनिट नंबर एक को रात 12 बजे नो डिमांड के चलते बंद कर दिया गया था. यूनिट बंद होने के बाद बोटल सील ट्रफ में लीकेज की शिकायत मिली थी. श्रमिक उस लीकेज को ठीक कर रहे थे तो इसी दौरान ऊपर से क्लिंकर आकर गिरा. उसके नीचे छह श्रमिक दब गए.

हादसे की सूचना मिलने के बाद डीएसपी बरवाला जयपाल सिंहए इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे. उधर कर्मचारियों का आरोप है कि हादसा लापरवाही के कारण हुआ है और कर्मचारियो ने विरोध में प्रदर्शन किया.

Share this story