क्या आप जानते है रविवार को छुट्टी किस लिए दिया जाता है

डेस्क-सवाल - बताइये किसके शासनकाल में बोर्ड ऑफ रेवन्यू की स्थापना की गई ?

जवाब - वारेन हेस्टिंग्स के काल में

सवाल - बताइये कौन से देश में पालतू कुत्ता रखना कानून के विरूद्ध होता हैं ?

जवाब - आईसलैंड में

सवाल - बताइये किस देश में भूकम्प से उत्पन्न विनाशकारी समुद्री तरंगों को सुनामी कहते हैं ?

जवाब - जापान में

सवाल- बताइये कौन सा कोयला भूरा कोयला के नाम से भी जाना जाता हैं ?

जवाब - लिग्नाइट कोयला

सवाल - बताइये गैर नृत्य किस त्योहार पर किया जाता हैं ?

जवाब - होली के त्योहार पर

सवाल - बताइये पीत आंतक से किसको संबोधित किया गया था ?

जवाब - जापान को

सवाल बताइये रविवार को छुट्टी किस लिए दिया जाता है |

जवाब 10 जून 1890 को सबसे पहली बार रविवार को छुट्टी के रूप में स्वीकार किया गया। अंग्रेजी हुकूमत में मजदूरों को सप्ताह में लगातार 7 दिनों तक काम करना पड़ता था। इसी वजह से उस वक़्त के मजदूरों के नेता नारायण मेघाजी लोखंडे ने मजदूरों के लिए सप्ताह में 1 दिन छुट्टी की मांग किया पर अंग्रेजों ने उनके इस प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया और उसके बाद लगातार 7 सालों की लड़ाई के बाद ही उनके प्रस्ताव को अंग्रेजों ने आखिरकार मान लिया और सप्ताह के आखिरी दिन यानी की रविवार को मजदूरों के लिए छुट्टी का दिन रखा गया और उसी समय से रविवार के दिन छुट्टी दी जाती है।

Share this story