छह दिवसीय प्रदेश दौरे पर जाएंगे सिंधिया,विधानसभा चुनावों के मद्देनजर

छह दिवसीय प्रदेश दौरे पर जाएंगे सिंधिया,विधानसभा चुनावों के मद्देनजर

भोपाल: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार से छह दिवसीय प्रदेश दौरा करने जा रहे हैं. इस दौरान सिंधिया विभिन्न रैलियों में हिस्सा लेंगे और अपने संसदीय क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगे. सिंधिया के कार्यक्रम के अनुसार, पूर्व मंत्री और सांसद सिंधिया 11 मई शुक्रवार को इंदौर पहुंचेंगे. जिसके बाद वहां से वह उज्जैन जाकर बाबा महाकाल के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और यहां परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे.

रैली को संबोधित करने के बाद सिंधिया पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उसके बाद संत उमेश नाथ से उनके आश्रम में मुलाकात करेंगे. शाम को वह राम घाट पर क्षिप्रा नदी की आरती में भी हिस्सा लेंगे. अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में परिवर्तन रैली में हिस्सा लेने के बाद सिंधिया आईपीएल मैच देखने के लिए होल्कर स्टेडियम जाएंगे.

जब कमलनाथ ने शिवराज को कहा 'नालायक' तो देखिए उन्‍हें मिला कैसा करारा जवाब

सिंधिया रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और सोमवार 14 मई को गुना जाएंगे, जहां वह स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे. इस दौरान 'आपका सांसद आपके यहां' कार्यक्रम होगा. 15 मई को गुना व अन्य स्थानों के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद सिंधिया 16 मई को भोपाल के सीहोर में रहेंगे और उसके बाद भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Share this story