पर्स का भी होता है वास्तुशास्त्र भूल कर भी न रखें यह चीजें वरना हो जायेंगे कंगाल

पर्स का भी होता है वास्तुशास्त्र भूल कर भी न रखें यह चीजें वरना हो जायेंगे कंगाल

लाइफस्टाइल डेस्क - वास्तुशास्त्र का सम्बन्ध पर्स से भी होता है जिसे हम अपने पास रखते हैं वास्तु शास्त्र में सभी सवालों का जवाब छुपा हुआ होता है. वास्तु के अनुसार कुछ चीज़ो का निषेध करना या उनकी जगह को बदलना हमरी उन्नति के लिए बहुत जरूरी होता है. अगर पैसों की बात की जाए तो इनमें से कुछ चीज़ों को तो पर्स से बाहर ही कर देना चाहिए क्योंकि इन चीज़ों से आस-पास निगेटिव ऊर्जा बढ़ती है साथ ही आपको पैसों के मामले में नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

अपने पर्स में कभी भी भूलकर कटे-फटे नोट, कोई फटी फोटो या खराब कागज़ नहीं रखने चाहिए. इससे पैसों की अर्थप्राप्ति में रुकावटें आती है और कंगाली छाने का खतरा बढ़ाती है .आपका पर्स जितना साफ-सुथरा और व्यवस्थित होगा और उसके अंदर रखी चीज़ें जितने सलीके से रखी होंगी उतना ही अच्छा रहता है.

लेकिन कुछ ऐसी चीज़ें भी होती हैं जिन्हें पर्स में रखने से शुभ फल प्राप्त होते हैं और पैसों में बरकत आती है. यदि आप पर्स में एक लक्ष्मी माता की कागज की फोटो रखते है और समय-समय पर इसे चेंज करते रहते है, तो इससे आपका पर्स कभी खाली नहीं रहेगा. अगर आप चाहे तो पर्स में एक श्रीयंत्र भी रख सकते हैं क्योंकि यह लक्ष्मी का ही एक रूप है.

Share this story