लॉन्च हुआ भारत का पहला ब्लूटुथ डायलर फीचर फोन

लॉन्च हुआ भारत का पहला ब्लूटुथ डायलर फीचर फोन

डेस्क -स्वदेशी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Detel ने देश में अपना नया D1 Dezire फीचर फोन पेश कार दिया हैं| detel का यह फ़ोन देश का पहला ब्लूटुथ डायलर फीचर फोन है|इस शानदार फीचर के तहत आप बड़ी आसानी से फ़ोन कॉल को SMS और म्यूजिक से जोड़ सकते हैं|अगर आप इस स्मार्टफोन को ख़रीदना चाहते हैं, तो यह फ़ोन आपको B2BAdda.com पर सेल सेल के मिल जाएगा|इस फीचर फोन की कीमत 1099 रुपए तय की गई हैं|

Detel D1 Dezire के फीचर्स के बारे में

  • इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 2.8 इंच की डिस्प्ले प्रदान की गई हैं|
  • इसमें फोन वाइब्रेटर, साउंड रिकॉर्डर, अॉटो कॉल रिकॉर्डिंग और कॉल ब्लैकलिस्ट जैसे शानदार फीचर्स भी मिलेंगे|
  • इस फीचर फ़ोन में आप एक बार में 500 कॉन्टैक्ट नंबर सेव कर सकते हैं|
  • इसकी मेमोरी की बात की जाए तो उसे आप 16 जीबी तक बढ़ा सकते हैं|
  • Detel D1 Dezire का बैटरी बैकअप भी काफी शानदार हैं|
  • इसके बैटरी बैकअप की बात करें तो वह 1500mAh हैं|
  • इस फ़ोन के माध्यम से आप 3.5mm ऑडियो जैक, दो तरह (UBS और पिन टाइप), टोर्च लाइट, ऑटोमैटिक डेट और FM चैनल की कनेक्टिविटी भी प्राप्त कर सकते हैं|
  • Detel D1 Dezire की सबसे ख़ास बात यह है कि 1099 रु की कीमत वाला यह फ़ोन 23 भाषाअों को सपोर्ट करता है|

Share this story