लडकियो को फुसलाकर बेचने के मामले आया सामने पुलिस ने आरोपियो की तलाश हुई तेज

गोण्डा-पुलिस की कार्यशैली जनता के बीच में यदि मित्रवत हो तो वह हमेशा चर्चा में बने रहते हैं और लोग उनका गुणगान करते रहते हैं । नगर कोतवाली के बड़गांव पुलिस चौकी प्रभारी रतन पांडे इस समय आम जनता में अपनी अच्छी पैठ बना चुके हैं जिनके द्वारा एक तरफ जहां अपराधियों को नकेल कसी जा रही है वहीं दूसरी तरफ पीड़ितों को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम में चौकी क्षेत्र के साहिबगंज की दो वर्ष पूर्व गायब हुई रोशनी को चौकी इंचार्ज रतन पांडे के सूझ-बूझ व प्रयास से उसके घर पहुंचते ही परिजन खुशियों से झूम उठे ।

क्या था पूरा मामला

मामला बड़गांव पुलिस चौकी के अंतर्गत मोहल्ला साहबगंज का है जहां की निवासिनी रोशनी पुत्री इरफान दो वर्ष पूर्व परिजनो से नाराज होकर घर से निकली और संदिग्ध अवस्था मे गायब हो गई थी। जिसकी तलाश परिवार के लोगों ने बहुत की लेकिन रोशनी का कही पता नही चल सका था । अंततः जनपद के कोतवाली नगर में गुमशुदगी की एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी ।अचानक परिवार में रोशनी का एक फोन आया जिसको आधार बनाकर वडगांव पुलिस चौकी इंचार्ज रतन पांडे ने कार्यवाही तेज कर दी थी । जिसका परिणाम रहा कि रोशनी अपने परिजनों से मिल सकी |

पीड़िता ने जब रोते हुए दास्तान

रोशनी बड़गांव पुलिस चौकी पर पहुंचने के बाद रोते हुऐ आप बीती बताते हुए कहा की मैं दो वर्ष पूर्व अपने घर वालों से नाराज होकर गोरखपुर चली गई थी ।वहां मोनू नाम की महिला मिली जिसके पति का नाम दीपू यादव है । मुझे अपने घर ले गयी वहां ले जाकर रतन यादव जैदपुर थाना रामनगर महादेवा बाराबंकी निवासी रिंकू यादव पुत्र लखन यादव के हाथ ₹70,000 में बेच दिया था । इतना ही नहीं रोशनी ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि कोतवाली नगर वडगांव पुलिस चौकी के अंतर्गत मोहल्ला साहेबगंज की निवासिनी गटाइन पत्नी सदुद्दीन उर्फ गाटे भी हमे बेचने और पूरे मामले मे शामिल रही । मै लाचार और विवश थी ।

बंधक बनाकर मुझसे मेहनत-मजदूरी कराते थे
इतना ही नही रिंकू यादव व इनके पिता राम लखन यादव,कामती देवी ने दो वर्ष तक बंधक बनाकर मुझसे मेहनत-मजदूरी कराते थे डांटते मारते और प्रताड़ित करते थे किसी तरह अपने परिजनों को सूचना दे पाई और मेरे घरवाले ने मुझे बाराबंकी महादेवा से अपने घर साहेबगंज ले आए। रोशनी ने मोनू, रामलखन यादव, रिंकू यादव, कामती देवी पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि यह लोग लड़कियों को बेचने का सौदा करते है। जिनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही पुलिस प्रशासन द्वारा की जानी चाहिए। स्थानीय पुलिस को इस प्रकार की जानकारी मिलते ही पीड़िता द्वारा दिए गए बयान पर तहरीर के आधार पर आरोपियो के विरुद्ध दिनांक 13/5/2018 कोतवाली नगर में धारा 323 ,344 374 ,366 120 बी जैसे गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश पुलिस ने तेज कर दी।

Share this story