फेंगशुई में लॉफिंग बुद्धा को क्यों माना जाता है शुभ

फेंगशुई में लॉफिंग बुद्धा को क्यों माना जाता है शुभ

डेस्क -फेंगशुई में लॉफिंग बुद्धा को क्यों माना जाता है शुभ | भारत में जो स्थान वास्तुशास्त्र का है वही स्थान चीन में फेंगशुई का है| फेंगशुई में लॉफिंग बुद्धा को सौभाग्य प्रदान करने वाला देवता माना जाता है। जिस प्रकार हमारे देश में धन के देवता कुबेर माने जाते हैं, उसी प्रकार चीन में लॉफिंग बुद्धा को धन और सौभाग्य का देवता माना जाता है। इनकी मूर्ति को घर या दफ्तर में रखने से सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है। लॉफिंग बुद्धा के विभिन्न स्वरूप और किस तरह यह हमारे जीवन में नई खुशियां ला सकते हैं। बाजार में पोटली के साथ, टोकरी के साथ, दोनों हाथों को ऊपर किए, बहुत सारे हाथों वाला, हाथों में माला लिए ऐसे कई अलग-अलग आकार और प्रकार के लाफिंग बुद्धा मिलते है|

घर में ऐसे रखे लॉफिंग बुद्धा

  • लाफिंग बुद्धा एकदम मुख्य द्वार के सामने न रखें। दरवाजे से करीब तीस फुट की ऊंचाई पर लगाने का चाहिए है।
  • यह मूर्ति घर में प्रवेश करने वाली ऊर्जा का अभिनंदन करती है।
  • अगर ठीक सामने संभव न हो तो इसे कुछ किनारे पर भी रखा जा सकता है।
  • इसे घर में ऐसे रखें कि उनका मुस्कराता हुआ चेहरा घर में आने-जाने वाले व्यक्ति को दिखता रहे।
  • यदि आपकी आमदनी अच्छी है, घर में धन का अच्छा प्रवाह रहता है |
  • किंतु आप कुछ भी संचय नहीं कर पाते तो ऐसी स्थिती में धन की पोटली लिए हुए लॉफिंग बुद्धा को घर में रखें।
  • कुछ दिनों में ही धन की संचय होने लगेगा।
  • क्या आपको आपकी मेहनत का फल प्राप्त नहीं हो पाता?
  • बना बनाया काम बिगड़ जाता है तो दोनों हाथों में कमण्डल उठाए हुए लाफिंग बुद्धा को घर में लें आएं।
  • स्वस्थ एवं निरोगी काया चाहते हैं तो वू-लू लिए हुए लाफिंग बुद्धा को अपने घर अवश्‍य ले आएं।
  • संतानहीन दंपति बच्चों से घिरे हुए लाफिंग बुद्धा को घर में उचित स्थान दें। जल्द ही आपके घर में बच्चे की किलकारियां गूंजेगी।

लॉफिंग बुद्धा घर में रखने से दूर होंगी कई परेशानी

1 आपके ऑफिस या घर में पैसों से जुड़ी हर परेशानी को खत्म करने के लिए धन की पोटली अपने कंधों पर टांगे हुए लाफिंग बुद्धा रखना शुभ माना जाता हैं| और इन्हें रखने से पैसों से जुड़ी हर परेशानी खत्म होने लगती है |

2 . आपके घर पर कोई जादू-टोना करता है या किसी की बुरी नजर घर के लोगों को लगी है तो ड्रैगन पर बैठे लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से फायदा मिलता है| इससे सभी नेगेटिव इफेक्ट खत्म होने लगते है|

3 . आपका बिजनेस ठीक से नहीं चल रहा या लगातार घाटे का सामना करना पड़ रहा है तो दोनों हाथ ऊपर किए हुए लाफिंग बुद्धा को घर दुकान या ऑफिस में रखना लाभदायक होता है|


Share this story