कर्नाटक में BJP की जीत पर लोगों ने एक्टर प्रकाश राज को किया जमकर ट्रोल

कर्नाटक में BJP की जीत पर लोगों ने एक्टर प्रकाश राज को किया जमकर ट्रोल

डेस्क-बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के एक्टर प्रकाश राज कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को मिली ज्यादा सीट के कारण ट्रोल हो रहे हैं। कर्नाटक में मतदान से पहले उन्होंने बीजेपी के खिलाफ कैंपने चलाया था| प्रकाश ने इस चुनाव में बीजेपी के खिलाफ प्रचार किया था। प्रकाश ने कर्नाटक में घूम-घूम कर लोगों से भाजापा को वोट न देने की अपील की थी। प्रकाश ने जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की मौत का मामला भी उठाया था। कर्नाटक चुनाव के नतीजों के बाद बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के एक्टर प्रकाश राज सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। प्रकाश ने इस चुनाव में बीजेपी के खिलाफ प्रचार किया था।

बॉलीवुड सेलिब्रिटी का जमकर हुआ ट्रोल

मंगलवार को कर्नाटक चुनाव का रिजल्ट घोषित हो गया। इसमें बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीट जीत ली है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स और बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। लोगों ने सोशल मीडिया पर मीम बनाकर शेयर किया। इतना ही नहीं लोगों ने उनकी मजाकिया फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की।

कर्नाटक में मतदान से पहले प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर JustAsking कैंपेन चलाकर वहां की जनता से बीजेपी को वोट न देने की अपील की थी, लेकिन जनता ने प्रकाश राज की बात न मानकर बीजेपी को ही सबसे ज्यादा वोट दिए हैं। बॉलीवुड की तो सिंगर बाबुल सुप्रियो ने ट्विटर पर प्रकाश राज का मजाक बनाया, और ट्वीट किया-'डियर राजू, शायद तुम्हें दुख होगा, अब बीजेपी सरकार बनाने के लिए तैयार है।

आपको आने वाली फिल्मों के लिए शुभकामनाएं लेकिन दूसरों को तंग करके फालतू की पब्लिसिटी बटोरने की अपनी कोशिशों को प्लीज बंद मत करना । वहीं एक्टर परेश रावल ने भी मजेदार ट्वीट करते हुए लिखा है कि लगता है EVM की इज्जत आज फिर खतरे में है।


Share this story