सुनंदा पुष्कर मर्डर केस को लेकर सामने आई बड़ी बात

सुनंदा पुष्कर मर्डर केस को लेकर सामने आई बड़ी बात

डेस्क -पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर व उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर के बीच लड़ाई की असली वजह पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार थीं। आरोप है कि मेहर को लेकर थरूर ने सुनंदा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। इसकी जानकारी सुनंदा ने मौत से पहले कई लोगों को बताई थी। थरूर ने जो प्रेम भरे मेल पाक पत्रकार को लिखे थे, वे सुनंदा ने पढ़ लिए थे। पुलिस का दावा है कि उसके पास ऐसे गवाह हैं जिनको ये सारी बातें बताई गई थीं। इन गवाहों के बयानों के आधार पर पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने की धारा के तहत चार्जशीट दाखिल की है।

सुनंदा पुष्कर केस से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब से थरूर की जिंदगी में मेहर आई थीं तब से उनका सुनंदा के साथ झगड़ा होना शुरू हो गया था। जिस दिन सुनंदा लीला होटल के कमरे में मृत मिली थी, उससे पहली रात भी दोनों के बीच जमकर झगड़ा और हाथापाई हुई थी।

इस कारण कमरे का काफी सामान टूटा हुआ मिला था। चार्जशीट में कहा गया है कि सुनंदा एक महिला पत्रकार को अपनी जिंदगी की सारी बातें बताती थीं। इस पत्रकार से सुनंदा ने कहा था कि शशि थरूर ने मेहर तरार को लेकर उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है।

वह इतनी परेशान हो चुकी हैं कि वह एक दिन खुदकुशी कर लेंगी। चार्जशीट में ये भी कहा गया है कि सुनंदा ने एक बार मेहर से बात की और उनकी जिंदगी से दूर रहने को कहा था। मेहर की वजह से थरूर ने सुनंदा की अवहेलना करना शुरू कर दिया था।

दोनों के बीच आए दिन मारपीट होती थी। सुनंदा ने मौत से करीब तीन-चार दिन पहले से ही खाना खाना छोड़ दिया था। मालूम हो, सुनंदा केस की जांच के लिए बनी एसआईटी ने पाक पत्रकार मेहर को 2016 में दिल्ली बुलाकर भीकाजी प्लेस स्थित एक होटल में कई घंटे पूछताछ की थी।

Share this story