1 लाख से शुरू करे ये बिजनेस कमा सकते है करोडो रूपये

1 लाख से शुरू करे ये बिजनेस कमा सकते है करोडो रूपये

डेस्क-आम भारतीय आज भले गांव से दूर हो रहा हो लेकिन गांव और खेती से जुड़े ऐसे कई बिजनेस आजकल ट्रेंड में हैं जिनसे आप करोड़ों कमा सकते हैं, वह भी थोड़े ही खर्चे में बस आपको थोड़ी सी जहमत इस गैलरी को पाने के लिए उठानी होगी. ये बड़े काम की चीज है |बेरोजगारी के दौर में सभी सोच रहे होते हैं की कौन सा बिजनेस किया जाए जो उन्हें फायदा दिला सके लेकिन इसमें आड़े आता है लोगों के पास फाइनेंस की समस्या |

दूध का कारोबार

इस मामले में पहला नंबर दूध कारोबार का ही आता है। आपको एक अच्छी गाय 30 हजार तक की कीमत में और एक ठीक ठाक भैंस 50-60 हजार में मिल सकती है। आप एक या दो पशुओं के साथ अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं... ध्यान रहे, दूध का कारोबार स्वर्णिम है। आप कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं या फिर लोकल स्तर पर दूध बेचने वालों से भी संपर्क साध सकते हैं |

अपनी फुलवारी
प्यार जताने के लिए ही नहीं, होटलों में, शादियों में, पूजा-पाठ में... फूलों की डिमांड बहुत ज्यादा होती है। आप कहीं भी लीज पर थोड़ी सी जमीन लेकर फूलों की खेती कर सकते हैं। कई ऑनलाइन वेबसाइट्स से संपर्क कर आप सीधे अपने फूल बेच सकते हैं। सूरजमुखी, गुलाब, गेंदे की खेती बेहद फायदे की है। |

पेड़ बरसाएंगे पैसा
अगर आपके पास एक या दो बीघे की भी खेती है तो आप उसमें शीशम, सागौन जैसे बेशकीमती पेड़ लगा सकते हैं। व्यवस्थात्मक तरीके से की गई खेती से 8-10 साल बाद यह आपको करोड़पति बना सकते हैं। ध्यान रहे, 40 हजार की कीमत का एक ठीक ठाक शीशम का पेड़ बिक ही जाता है। सागौन का पेड़ तो उससे भी कीमती है।

शहद भरेंगे जेब में मिठास
शहद निकालने के लिए मधुमक्खी पालने का बिजनेस सालों पुराना है लेकिन वक्त के साथ अब इसने पेशेवर रूप ले लिया है। आप 1 से डेढ़ लाख में थोड़े साधनों के साथ यह काम शुरू कर सकते हैं। हां, इसके लिए आपको ट्रेनिंग की जरूरत होगी। लेकिन यह काम भी आपको भरकर मुनाफा देगा।

सब्जियों की खेती
परंपरागत रूप से गेहूं-चावल की खेती करना हर किसी के बस की बात नहीं... लेकिन छोटी जमीन की चारदीवारी या घेराबंदी कर सब्जियों की खेती आपको मालामाल कर सकती है। आजकल तो भारत सरकार इजरायल के सहयोग से देश के अलग अलग हिस्सों में कृषि सेंटर भी खोल रही है जहां आपको कम जमीन में अधिक पैदावार की तकनीक आसानी से मिल जाएगी। हरियाणा के घरौंदा में भी ऐसा ही सेंटर बनाया गया है। मिर्च, गोभी, टमाटर जैसी सब्जियां आपकी जेब भर देंगी |

एलोवेरा की खेती
एलोवेरा की खेती में एक बीघा जमीन में इसके करीब 2500 पौधे लगते हैं और पांच-छह हजार रुपये का खर्च आता है। साल में चार-पांच बार सिंचाई और निराई की जरूरत होती है। इसमें रासायनिक खाद और कीटनाशकों के प्रयोग की भी कोई खास जरूरत नहीं पड़ती है। इतना ही नहीं ओलावृष्टि, पाला और बेमौसम बारिश का इस पर कोई विपरीत असर भी नहीं पड़ता है। मतलूब बताते हैं कि एलोवेरा को कम छायादार वृक्षों के साथ भी उगाया जा सकता है। साल में दो बार इसकी पत्ती काटते हैं और एक साल में औसतन 15 से बीस हजार रुपये प्रति बीघा आय भी प्राप्त कर रहे हैं।

Share this story