जावड़ेकर ने कहा विरोधी 100 करोड़ और 200 करोड़ रुपये के खयाली पुलाव पका रहे

जावड़ेकर ने कहा विरोधी 100 करोड़ और 200 करोड़ रुपये के खयाली पुलाव पका रहे

कर्नाटक-कर्नाटक में राजनीतिक सियासत तेज हो गई है, बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी सरकार बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी पार्टी बहुमत से महज 8 सीट पीछे रह गई। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए कांग्रेस और जेडीएस ने भी हाथ मिला लिया है।

जडीएस और कांग्रेस अपने सभी विधायकों के साथ शाम चार बजे राज्यपाल वजूभाई वाला से मिलने राजभवन जाएगी। प्रकाश जावड़ेकर ने कुमारस्वामी के आरोपों को 'ख़याली पुलाव' बताते हुए कहा कि 'बीजेपी विधायकों के खरीद-फरोख्त में विश्वास में नहीं करती।' उन्होंंने कांग्रेस और जेडीएस के आरोपों को चुनावी बौखलाहट बताया। जावड़ेकर ने कहा कि 'विरोधी 100 करोड़ और 200 करोड़ रुपये के खयाली पुलाव पका रहे हैं|

Share this story