PNB को 13 हजार 417 करोड़ रुपए का घाटा

PNB को 13 हजार 417 करोड़ रुपए का घाटा

डेस्क - PNB को 13 हजार 417 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है | देश के दुसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने मंगलवार को वित्तवर्ष 2017-2018 की आखिरी तिमाही नतीजे पेश किये ,जिसमे उसे 13 हजार 417 करोड़ रुपए का घाटा है | जबकि वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में पीएनबी को 261.9 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। हीरा कारोबारी नीरव मोदी और बैंक अधिकारियों की मिलीभुगत के कारण पंजाब नेशनल बैंक के मुनाफे को बड़ा झटका लगा है|

NET एनपीए में बढ़ौतरी

  • वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में पीएनबी की ब्याज आय 16.8 फीसदी घटकर 3,063.4 करोड़ रुपए रही है।
  • वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में पीएनबी की ब्याज आय 3,683.5 करोड़ रुपए रही थी।
  • तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में पीएनबी का नेट एनपीए 7.55 फीसदी से बढ़कर 11.24 फीसदी रहा है।
  • तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में पीएनबी का ग्रॉस एनपीए 12.11 फीसदी से बढ़कर 18.38 फीसदी रहा है।
  • तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में पीएनबी की प्रॉविजनिंग 4,467 करोड़ रुपए से बढ़कर 20,353 करोड़ रुपए रही है।
  • वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में पीएनबी की प्रॉविजनिंग 5,753 करोड़ रुपए रही थी।


इलाहाबाद बैंक ने CEO उषा से छीने गये सभी अधिकार

इलाहाबाद बैंक के निदेशक मंडल ने मंगलवार को एमडी उषा से उनके सभी अधिकार और शक्तिया वापस ले ली है |

PNB धोखाधडी मामले के आरोप पत्र में उषा का नाम सामने से वित्त मंत्रालय के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है |

क्यों बड़ा घाटा

  • सकल एनपी 57,519 से बढकर 86,620करोड़ रुपया हुआ
  • ख़राब कर्ज की भरपाई के लिए 20 हजार 353 करोड़ रुपया रखे


PNB का नुकसान

  • 262 करोड़ रूपये के लाभ में था एक वर्ष पहले
  • 06% गिरा शेयर PNB के नतीजे के बाद

Share this story