पत्नी को खुश करने का बेहतरीन तरीका

पत्नी को खुश करने का बेहतरीन तरीका

डेस्क-अगर पति पत्नी के बिच लड़ाई झगड़े नहीं होते तो जैसे जिन्दगी अधूरी लगने लगती है। लेकिन पति पत्नी की लड़ाई अगर हिंसक हो जाए तो जिन्दगी ख़त्म सा लगने लगता है। इसलिए लड़ाई भी मर्यादा में ही होनी चाहिए।अतः अगर आपकी पत्नी से अनबन हो रहा है तो आपको संभल कर बोलना चाहिए। औरत जब गुस्से में हो तो आपको गुस्सा बिलकूल नहीं करना चाहिए, भले ही क्यूँ ना आप सही हो और आपकी पत्नी गलत। यह डरने और नामर्दगी का सवाल नहीं है यह समझदारी की बात है। क्योंकि आप अपने घर के जिम्मेदार व्यक्ति है। अगर आप भी गुस्सा होगे तो घरेलु हिंसा हो सकता है। इसलिए आपको धैर्य रखना चाहिए। बस खुद को यही कहना है कि आपकी पत्नी नासमझ है और उसे समझाने की जिम्मेदारी आपकी ही है।

अगर पत्नी आपसे कुछ मांग करे और आपके ना दे पाने की स्थिति में शिकायत करे तो भी आप उन पर गुस्सा ना करे। बल्कि उनके सामने अफ़सोस जताए, उन्हें बांहों में लेकर गले लगाए और कहें आप बहुत अभागे है जो अपनी पत्नी की एक छोटी सी ख्वाहिश पूरी नहीं कर पा रहे है। वह आपकी पत्नी हैं आपसे मांगेगी तो किससे मांगेगी। यह आपकी जिम्मेदारी है उनकी मांग पूरी करने का, भले ही उनकी मांग पूरी करना आपके क्षमता से बाहर हो। मांग पूरी ना कर पाने की स्थिति में सिर्फ अफ़सोस जताएं, अफ़सोस करने की जरुरत नहीं है। क्योंकि कोई भी पुरुष 100% अपनी पत्नी की मांग पूरी नहीं कर सकता। लेकिन अगर आप कर सकते हैं तो कर दें।

  • यदि आपकी पत्नी आपको कुछ कहे या सलाह दे तो उन्हें डांटे नहीं। अगर उनका सलाह गलत है
  • तो भी आप सुने और कहें हां ठीक कह रही हो ऐसा ही करेंगे भले ही आप कुछ और करें जो आप को सही लगे।
  • लेकिन औरत के सलाह को गलत कहकर उन्हें ठेस ना पहुंचाए।
  • बाद में उन्हें बताये कि उसने जो कहा था बिलकुल सही था
  • लेकिन हालात के मद्देनजर उससे भी आसन रास्ता मिल गया इसलिए आपने ऐसा किया।

Share this story