Xiaomi Redmi 5 स्मार्टफोन के जाने रिव्यू

डेस्क- Xiaomi Redmi 5 स्मार्टफोन के जाने रिव्यू | Xiaomi ने एक नया बजट स्मार्टफोन कुछ समय पहले मार्केट में उतारा था, जिसका नाम Redmi 5 है| हमने इसे काफी दिन तक उपयोग किया है और अब इसका रिव्यू हम आप तक पहुंचा रहे हैं|कंपनी ने इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये रखी है| हमने जो वेरिएंट रिव्यू किया है वो 3GB+32GB वाला है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये है|

बिल्ट क्वालिटी और डिस्प्ले

Redmi 5 एक 18:9 रेश्यो वाला स्मार्टफोन है और इसकी बॉडी मेटल की है| पहली नजर में आप Redmi Note 5 समझ कर धोखा भी खा सकते हैं| हमें इसका ब्लैक कलर वेरिएंट रिव्यू के लिए मिला था, जो लुक में काफी शानदार लगता है| सबसे खास बात ये रही कि ये स्मार्टफोन काफी पतला है और हाथ में थामने पर काफी बढ़िया फील देता है|यानी आकर्षक डिजाइन के साथ इस स्मार्टफोन में मजबूती भी है|

कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैनर पीछे की तरफ दिए गए हैं, वहीं हेडफोन जैक ऊपर और दो स्पीकर नीचे की तरफ दिए गए हैं| इसका डिस्प्ले 5.7 इंच का है| कलर्स काफी शानदार दिखते हैं, धूप में इसे उपयोग करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आती है| हालांकि जरा सा ये स्क्रीन स्क्रैच को अट्रैक्ट करता है. इसका टच पैनल और इंटरफेस भी काफी स्मूद है| हालांकि Redmi 5 में केवल HD डिस्प्ले दिया गया है, इसमें फुल HD डिस्प्ले मौजूद नहीं है|

परफॉर्मेंस:

शाओमी के परफॉर्मेंस की बात करें तो Redmi 5 एंड्रॉयड 7.1.2 बेस्ड MIUI 9.5 पर चलता है| इस तरह इसमें स्क्रीन जेस्चर, क्विक रिप्लाई न्यू नोटिफिकेशन और इस तरह के दूसरे फीचर्स भी मौजूद हैं| साथ ही इसमें स्प्लिट स्क्रीन फीचर समेत ऐप वॉल्ट का फीचर मौजूद है जिससे यूजर्स शॉर्टकट्स के जरिए ऐप्स का क्विक एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं| यूजर्स के लिए इसमें ऐप लॉक फीचर भी मौजूद है जिससे यूजर्स अपने ऐप को पासवर्ड के जरिए प्रोटेक्ट कर सकते हैं|

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में इन बिल्ट Mi रिमोट ऐप भी मौजूद है जिससे यूजर्स लगभग सभी कंपनियों के कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के लिए इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल रिमोट के तौर पर कर सकते हैं|

  • प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है|
  • साथ ही इसमें 2GB/3GB/4GB रैम और 16GB/32GB/64GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है|
  • हमने 3GB वेरिएंट का इस्तेमाल किया और ये स्मार्टफोन रेगुलर उपयोग में काफी खरा उतरा| ऐप्स स्विच करना हो या दो तीन ऐप्स एक साथ चलाने हो ये स्मार्टफोन कभी परेशान नहीं करता है|
  • इसी तरह अगर गेम्स की बात करें तो टेंपल रन जैसे छोटे मोटे गेम्स आसानी से चलते हैं|
  • लेकिन कुछ बड़े साइज वाले गेम्स को खेलने में परेशानी का सामना जरूर करना पड़ा|
  • यहां हमें बेहतरीन कलर्स देखने को मिले|
  • इस स्मार्टफोन से थोड़ी शिकायत हमें कनेक्टिविटी को लेकर जरूर रही, क्योंकि हमने कई बार सफर के दौरान लगातार लो कनेक्टिविटी महसूस की|
  • ऑडियो आउटपुट की बात करें तो यहां ये स्मार्टफोन बेहतरीन परफॉर्मस करता है|
  • यानी आप वॉल्यूम को पूरी तरह भी बढ़ा दें तब भी आपको नॉयस नहीं फील होगा|
  • इसका फिंगरप्रिंट सेंसर भी काफी फास्ट काम करता है|

कैमरा:

इस स्मार्टफोन के रियर में LED फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है| वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है| इसके रियर कैमरे में यूजर्स के लिए पैनोरोमा, HDR, टाइमर और मैनुअल मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं|मैनु्अल मोड के जरिए यूजर्स ISO और व्हाइट बैलेंस जैसे फीचर्स को मैनुअल तरीके से कंट्रोल कर सकते हैं| वहीं इसके सेल्फी कैमरे में वीडियो मोड के अलावा ब्यूटी मोड भी मौजूद है|

बैक कैमरे की बात करें तो फ्लैश से फोटो क्लिक की जाए या लाइट भरपूर मात्रा में हो तो फोटोज शानदार आती हैं लेकिन यदि लाइट की कमी हो या कम रोशनी में फोटो क्लिक की जाएं तो कैमरा थोड़ा निराश करता है| हालांकि कीमत के लिहाज से आप कैमरे की इन कमियों को इग्नोर कर सकते हैं| साथ ही आपको बता दें मैक्रो मोड में ली गई तस्वीरें काफी बेहतरीन आती हैं| इसमें स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग का भी ऑप्शन ग्राहकों को दिया गया है|

इसके अलावा फ्रंट कैमरे की बात करें तो सेल्फी लवर्स ब्यूटीफाई मोड का आनंद ले सकते हैं| हालांकि रात में या कम रोशनी अच्छी सेल्फी के लिए आपको मशक्कत करनी पड़ सकती है| हालांकि सेल्फी कैमरे का रिस्पॉन्स वीडियो कॉलिंग के दौरान भी काफी शानदार है| ओवरऑल आप इसके कैमरे को अच्छा मान सकते हैं|

बैटरी:

Xiaomi Redmi 5 में 3000mAh की बैटरी दी गई है| Redmi 4 से तुलना करें तो ये बैटरी से कम है, क्योंकि Redmi 4 में 4100mAh की बैटरी दी गई थी| हालांकि बेहतरीन प्रोसेसर की वजह से इसकी बैटरी आपको परेशान नहीं करती है| रेगुलर उपयोग करते हुए इसे आसानी से पूरे 1 दिन सिंगल चार्ज के बाद चलाया जा सकता है| हालांकि इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट ग्राहकों को नहीं मिलता है|

फैसला:

शाओमी के इस बजट स्मार्टफोन में जरूरत पड़ने वाले सभी फीचर्स मौजूद हैं|कुछ कमियां जरूर हैं लेकिन उसे बजट स्मार्टफोन मानकर छोड़ा जा सकता है| ऐसे में बाजार में इस प्राइस रेंज में मौजूद बाकी स्मार्टफोन्स की तुलना में इसे बेहतर माना जा सकता है|हम इसे बजट का ऑल-राउंडर मान रहे हैं|


Share this story