बिना पैसों का इलाज है गायत्री मंत्र

बिना पैसों का इलाज है गायत्री मंत्र

डेस्क-आधुनिक समाज में तनावपूर्ण जीवन के चलते मानव उच्च रक्तचाप, हृदयरोग और कैंसर आदि जानलेवा बीमारियों की चपेट में आ रहा है। जीवनशैली में सुधार से बहुत से रोग यूं ही काफूर हो जाते हैं। साथ-साथ एक और आसान उपाय है, जिसमें कोई पैसा नहीं लगता और जिसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते। बस नियमपूर्वक नित्य करने की जरूरत भर है। यह आसान उपाय है गायत्री मंत्र, जो सदियों से आजमाया हुआ है। और आजकल इसे विज्ञान की कसौटी पर भी कसा जा चुका है। जबलपुर चिकित्सा महाविद्यालय में कार्डियोलाजी विभाग के रीडर हैं डा.रविशंकर शर्मा, इन्होंने अपने 18 वर्ष के चिकीत्सकीय जीवन में देखा कि जो युवा हृदयरोगी उनके पास इलाज के लिए आए उनके साथ आने वाले सहयोगी 60-70 की उम्र के बावजूद काफी स्वस्थ थे। बातचीत से पता चला कि वे निरामिष भोजन के अलावा गायत्री मंत्र का नियमित पाठ करते हैं।

  • इस सूत्र को लेकर डा.शर्मा ने 20 परिवारों का अध्ययन किया।
  • हर परिवार से दो व्यक्ति लिए एक वह जो नियमित गायत्री मंत्र का पाठ करता था
  • दूसरा वह जो पाठ नहीं करता था। डा.शर्मा ने पाया कि नियमित पाठ करने वाले को उच्च रक्तचाप हृदयरोग अध्ययन के प्रारंभ में भी नहीं के बराबर थे।
  • तीन वर्ष के अंतराल के बाद भी ये रोग उत्पन्न नहीं हुए।
  • मंत्र न पढ़ने वालों में ये रोग ज्यादा संख्या में हुए।
  • मृत्युदर भी मंत्र न पढ़ने वालों में ज्यादा मिली।

Share this story