रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा से पुलिस कॉन्स्टेबल ने जमकर की मारपीट

रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा से पुलिस कॉन्स्टेबल ने जमकर की मारपीट

डेस्क- रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा से पुलिस कॉन्स्टेबल ने जमकर की मारपीट| क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा से पुलिस के एक कांस्टेबल ने उनकी कार से मामूली दुर्घटना के बाद कथित तौर पर हाथापाई की| पुलिस ने यह जानकारी दी|पुलिस ने इस मामले में कांस्टेबल सजाय अहीर को गिरफ्तार किया है|जामनगर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेजुल ने बताया कि यह कथित घटना जामनगर में सारू सेक्शन रोड पर हुई जब रीवा जडेजा की कार से कथित तौर पर कांस्टेबल की मोटरसाइकिल को टक्कर लगी| जिसने उन पर हमला कर दिया|

रीवा जडेजा की कार की मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद पुलिसकर्मी की हाथापाई

उन्होंने कहा रीवा जडेजा की कार की मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद पुलिसकर्मी ने उनसे हाथापाई की| हम उन्हें हर संभव सहायता मुहैया करा रहे हैं और पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे|टिप्पणियां एक व्यक्ति ने हालांकि खुद को घटना का चश्मदीद बताते हुए दावा किया कि पुलिसकर्मी ने रीवा जडेजा को बुरी तरह मारा| विजयसिंह चावड़ा ने संवाददाताओं से कहा पुलिसकर्मी ने रीवा को बेरहमी से मारा और बहस के दौरान उसके बाल तक खींचे|

रीवा सोलंकी के साथ की पुलिसकर्मी ने बदसलूकी

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी के साथ एक पुलिसकर्मी ने सोमवार को बदसलूकी की। रीवा अपनी कार से कही जा रही थी| इसी दौरान उनकी कार एक पुलिसकर्मी की बाइक से टकरा गई, जिसके बाद दोनों में कुछ कहासुनी हुई और फिर पुलिसकर्मी ने रीवा को थप्पड़ जड़ दिया। ये घटना जामनगर के सरु सेक्शन रोड के पास पास की बताई जा रही है।

पुलिसकर्मी ने रीवा जडेजा को बुरी तरह मारा घटना के चश्मदीद का कहना है कि पुलिसकर्मी ने रीवा जडेजा को बुरी तरह मारा। वहीं एक दूसरे चश्मदीद ने कहा कि पुलिसकर्मी ने रीवा को बेरहमी से मारा और बहस के दौरान उसके बाल तक खींचे। हमने उसे (रीवा को) उससे बचाया।

क्या है पूरी घटना

जडेजा की पत्नी के साथ ये घटना शाम को 5:30 बजे हुई जब उनकी कार ने संजय अहिर नाम के हवलदार को टक्कर मार दी जो अपने दो पहिया गाड़ी से गलत दिशा में आ रहा था। इसी दौरान रीवा की कार से संजय की बाइक से टकरा गई और टक्कर होने के कारण संजय गिर पड़ा। इसके बाद संजय ने रीवा पर हमला कर दिया। इसके बाद संजय ने जिस तरह से रीवा के साथ व्यवहार किया इससे सभी को काफी अचम्भा हुआ इसके बाद आसपास के लोगो ने दौड़ कर रीवा को बचाया और उन्हें अस्पताल लेकर गए।

आरोपी पुलिसकर्मी का नाम संजय अहिर बताया जा रहा है। रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा अपनी BMW कार में सवार थी और उनके साथ कार में एक बच्चा भी बैठा था। इस दौरान ये घटना हुई।

पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

जामनगर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेजुल ने बताया कि यह कथित घटना जामनगर में सारू सेक्शन रोड पर हुई जब क्रिकेट खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा की पत्नी पर हवलदार संजय ने हमला किया जो जामनगर में पुलिस हेडक्वॉर्टर से वापस आ रहा था। जिसके बाद रीवा की कार से उनकी टक्कर होने के बाद संजय ने उनके ऊपर हमला कर दिया, हालांकि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आयीं है इसके बाद उन्होंने पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज़ करवा दी है और संजय को हमने तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। हम रीवा को हर संभव सहायता मुहैया करा रहे हैं और पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

Share this story