अगर आप में भी हैं ये लक्षण तो आप कभी अमीर नहीं बन सकते

अगर आप में भी हैं ये लक्षण तो आप कभी अमीर नहीं बन सकते

डेस्क-हर शख्स अमीर बनने के लिए ही पैसा कमाता है, और पैसे कमाने के लिए नौकरी, बिजनेस करते हैं। कई खर्चे होते हैं, लेकिन इसके वाबजूद भी आप पैसे बचा लेते हैं क्योंकि आप अमीर बनना चाहते हैं। क्या ऐसा करने से आप अमीर बन जायेंगे। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। परिश्रम और बचत करके आप अमीर बनने का सपना बिल्कुल भी नहीं देख सकते हैं। इसके पीछे कई कारण हैं,ये हैं वो कारण…

इन 9 लक्षण के कारण लोग अमीर नहीं बन पाते हैं

1- हार्ड वर्क करते हैं स्मार्टवर्क नहीं
आमतौर पर लोगों का मानना है कि कठिन परिश्रम हमें जीवन में आगे ले जाता है। यह आधा हकीकत है। वित्तीय सलाहकार रिक मैडन का यही मानना है। कि अगर आप कठिन परिश्रम करते हैं, तो पैसे कमा तो सकते हैं, लेकिन बचा नहीं सकते। उनका कहना है कि अगर आप धनवान बनना चाहते हैं तो हार्डवर्क के साथ आपको स्मार्टवर्क भी करना पड़ेगा। उनका एक तरीका शेयर बाजार या रिटायरमेंड फंड में निवेश करना है।

2- कमाई बढ़ाने पर नहीं है ध्यान
लोग अक्सर बचन पर ज्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन बचत के साथ-साथ आमदनी बढ़ाने पर भी ध्यान देना चाहिए जो अकसर हम नहीं करते हैं. पैसे जमा करन के लिए बचत पर ध्यान देना तो जरूर है ही, लेकिन अगर हम पूरा ध्यान बचत पर लगा दें तो कमाई पर से नजर हट जाएगी। धनवानों की आदत होती है कि वे कमाई के ज्यादा स्रोत पैदा कर लेते हैं और बेहद कुशलता से बचत की आदत भी डाल लेते हैं।

3- हैसियत से ज्यादा खरीदना
अगर आप अपनी हैसियत से ज्यादा चीजें खरीदेंगे तो धनवान कभी नहीं बन सकते हैं। अगर आपकी थोड़ी सी कमाई बढ़ भी जाए तो ज्यादा चीजें खरीदने की आदत न डालें।

4- समय पर वेतन मिलने से ही खुश हैं
ज्यादातर लोग समय पर वेतन मिलने का ज्यादा तवज्जों देते हैं। वहीं धनवान लोग का परिणाम आधारित पेमेंट पसंद करते हैं। ऐसे लोग खास अपने लिए ही काम करते हैं ऐसा नहीं है कि समय पर वेतन मिलने के तवज्जो नहीं देना चाहिए। भविष्य के अमीरों को पता होता है कि अमीरी का रास्त होता है स्वरोजगार। कुछ लोग बिजनेस तैयार कर अपार दौलत कमा रहे होते हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग अच्छी खासी नौकरी कर चैंद की नींद लेते हैं।

5-निवेश नहीं कर रहे
अगर आपके पाप पर्याप्त पैसे तो इसे उचित निवेश किया जा सकता है। आप जितने जल्दी निवेश शुरु कर देंगे उतने जल्दी ही अमीरी की राह में पैर आगे बढ़ाएंगे। न्यूयार्क की एक रिपोर्ट की मानें तो अमीर लोग सालाना अपनी कमाई का 20 प्रतिशत निवेश करते हैं। किसी की संपत्ति का अंदाजा इस बात से नहीं लगाया जा सकता कि वो कितना कमाता है उसकी बचत कितनी है। निवेश के लिए आपको किसी की भी जरूरत नहीं है बस आप रिटायरमेंट फंड, पीएफ फंड से ही शुरुआत कर दें।

6- अपनी नहीं बल्कि दूसरे का सपना करने में जुटे हैं
अगर आप सफल होना चाहतो हैं और कुछ अलग करना चाहते हैं कई लोग अपने माता-पिता या किसी और का सपना पूरा करने में जुटे रहते हैं। हममें से कई यह भी सोचते हैं कि फलां काम करेंगे तो समाज क्या सोचेगा, मित्र क्या सोचेंगे। मशहूर पुस्तक ‘अपनी आदतें बदलो, अपना जीवन बदलो’ के लेखकर कहते हैं, ‘जब आप दूसरों की सपना पूरा करने में जुट जाते हैं तो आपको अपने काम से प्यार नहीं होता है, क्योंकि वह आपके पसंद का काम नहीं होता है। इसलिए, भारी मन से किए काम में आपका परफॉर्मेंस भी झलकेगा ही। इसका असर आपके करियर पर पड़ेगा और आप वित्तीय रूप से संघर्ष करते रहेंगे।’

7- आराम चाहते हैं
अगर आप धनवान बनना चाहते हैं तो जहां पर भी सफलता मिले उससे आगे बढ़ जाएं। दरअसल मध्यमवर्गीय मानसिकता का लक्ष्य शारीरिक, मानसिक, और भावनात्मक स्तर पर सुख चैन पाना ही है। दुनिया भर के विचारकों का मानना है कि अमीर बनना कोई आसान बात नहीं है औरत आराम किसी को भी बर्बाद कर सकता है। वहीं अमीरों ने इससे सीख ले ली है गुना गणित से लिया गया जोखिम सफलता का मार्ग प्रशस्त्र करता है।

8-पैसे का क्या करें, पता ही नहीं
अगर आपके पास पैसे हैं तो पहले से फाइनेंशियल प्लानिंग स्पष्ट कर लें। इससे आपकी राह आसान हो जाती है। घर खरीदना चाहते हैं, विदेश में रहना चाहते हैं या फिर आराम की जिंदगी व्यतीत करना चाहते हैं तो इन सबको पहले से ही लिख लें। अमीर लोग संपत्ति जमा करने को लेकर प्रतिबद्ध होते हैं और वे अक्सर ही कुछ न कुछ इनवेस्टमेंट करते हैं। वहीं ज्यादातर लोगों को यहा पता नहीं होता है कि वे चाहते क्या हैं। अमीर लोगों को पता होता है कि वे क्या चाहते हैं इसलिए वे अमीर बनते हैंं।

9- जमकर खर्च करना, इसके बाद सेविंग्स
अगर आप अमीर होना चाहते हैं तो सबसे पहले खुद को पेमेंट करें। लेखक डेविड बैक का मानना है कि ‘ज्यादातर लोग पैसे मिलने पर दूसरों को देने लगते हैं। वो मकान मालिक,क्रेडिट कार्ड कंपनी, मोबाइल कंपनी को पेमेंट करते हैं।’ उनका कहना है कि सबको देकर कुछ नहीं बचता है। इसलिए, पहले अपने लिए बचाओ, फिर दूसरों को दो। ऐसे में जब हर महीने पैसे की तंगी महसूस होगी, तो आप आमदनी बढ़ाने पर खुद-ब-खुद जोर देने लगेंगे। इसलिए सबसे पहले इमर्जेंसी पेमेंट बनाएं फिर अपने आप ही पैसे ट्रांसफर होते रहते हैं।

Share this story