BJP विधायक साकेंद्र वर्मा को आया धमकी भरा मैसेज, मांगी 10 लाख रुपए की रंगदारी, परिवार को जान से मारने की धमकी

BJP विधायक साकेंद्र वर्मा को आया धमकी भरा मैसेज, मांगी 10 लाख रुपए की रंगदारी, परिवार को जान से मारने की धमकी

बाराबंकी-यूपी में बीजेपी विधायकों को धमकी मिलने का मामला थम नहीं रहा है। बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा सीट से विधायक साकेंद्र वर्मा को भी व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बीजेपी के विधायकों को रंगदारी के लिये धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक साकेन्द्र वर्मा को भी धमकी भरा व्हाट्सएप्प मैसेज आया है। मैसेज में बीजेपी विधायक से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। साथ ही रंगदारी न देने पर साकेंद्र वर्मा के परिवार को नुसकान पहुंचाने की बात कही गई है।

विधायक साकेंद्र वर्मा ने धमकी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। जिसके बाद उन्हें जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है।इस धमकी का बीजेपी एमएलए साकेंद्र वर्मा पर कोई खास असर नहीं हुआ है। उनका कहना है कि इस धमकी के आगे झुकने से शायद सामने वाले को लगे कि मैं उसके सामने झुक गया हूं। इसीलिए मैं आज अपने कार्यालय पर आकर बैठा हूं और कार्यकर्ताओं और फरियादियों से भी मुलाकात कर रहा हूं। जबकि कार्यालय पर मेरा बैठने का दिन शनिवार है। साकेंद्र वर्मा ने कहा कि मेरे ऊपर ऐसी धमकियों का कोई असर नहीं होता।

साकेंद्र वर्मा के मोबाइल पर व्हाट्सएप्प मैसेज आया है
हीं बीजेपी विधायक को धमकी मिलने के मामले पर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव का कहना है कि साकेंद्र वर्मा के मोबाइल पर व्हाट्सएप्प मैसेज आया है। मैसेज में उनसे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। बीजेपी विधायक की शिकायत पर फतेहपुर थाने में रंगदारी मांगने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही एसटीएफ के एसएसपी से बात करके भी इस केस को लाइनअप करा रहे हैं। जिससे हमें साइबर सेल से हमें ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके। विधायक साकेंद्र वर्मा को सुरक्षा को लेकर कुछ बातें भी बताई हैं। इसके अलावा विधायक के परिवार की सुरक्षा के लिए भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बहुत जल्द हम इस मामले में खुलासा करेंगे।


Share this story