किसी भी बीमार व्यकित को सरकार कराएगी 50 करोड़ लोगों का हेल्थ चेकअप

किसी भी बीमार व्यकित को सरकार कराएगी 50 करोड़ लोगों का हेल्थ चेकअप

हेल्थ डेस्क-देश में गैर संचारी रोगियों की बढ़ती संख्या और इनके इलाज से देश पर बढ़ते आर्थिक बोझ को कम करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने 30 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने का निर्णय लिया है। पहले चरण में 100 जिलों में जांच का कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके तहत हाइपरटेंशन, मधुमेह के अलावा तीन तरह के कैंसर की जांच की जाएगी। इस कार्यक्रम को देश भर में लागू करने के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किया गया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि देश में बढ़ते गैर संचारी मरीजों की संख्या को कम करने और इन बीमारियों का सही समय पर पता लगाकर इलाज करने का निर्णय लिया गया है। देश में 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।

50 करोड़ लोगों की जांच की जाएगी

इसके तहत हाइपरटेंशन, मधुमेह, बच्चेदानी का कैंसर, स्तन और मुंह के कैंसर की जांच की जाएगी। अगले कुछ वर्षों में इसके तहत 50 करोड़ लोगों की जांच की जाएगी। इसके लिए देश भर में 400 गैर संचारी रोगों की जांच के लिए क्लीनिक की स्थापना की गई है। गैर संचारी रोगों की वजह से प्रति वर्ष देश में 90 लाख लोगों की मौत हो जाती है। सात करोड़ लोग मधुमेह से पीड़ित हैं, आठ करोड़ लोग हृदय संबंधी बीमारियों से पीड़ित हैं। प्रति वर्ष देश में कैंसर के 13 लाख नए मरीज पंजीकृत हो रहे हैं|

Share this story