IPL 2018 आंद्रे रसेल की बेतरीन की बदलौत KKR ने ख़त्म किया RR का IPL सफर

IPL 2018 आंद्रे रसेल की बेतरीन की बदलौत KKR ने ख़त्म किया RR का IPL सफर

डेस्क- IPL2018 KKR ने कप्तान दिनेश कार्तिक की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत RR को 25 रन से हरा दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जिसके जवाब में RR 4 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के लिए आंद्रे रसेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 25 गेंदों पर 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 49 रन की नाबाद पारी खेली। कि इस जीत के साथ ही IPL में दो बार की चैंपियन रह चुकी KKR का मनोबल काफी बढ़ा है और अब दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को KKR का मुकाबला SRH से होगा। वहीं, केकेआर के हाथों मिली इस हार के साथ ही RR का सफर IPL11 से खत्म हुआ।

इससे पहले KKR द्वारा मिले 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RR को कप्तान अजिंक्य रहाणे और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी ने जोरदार शुरुआत दिलाई, लेकिन छठे ओवर की पहली गेंद पर पीयूष चावला ने राहुल त्रिपाठी (20) को खुद की गेंद पर लपकते हुए चलता किया। पहले विकेट के लिए रहाणे और त्रिपाठी के बीच 47 रन की साझेदारी हुई।

यहां से रहाणे और संजू सैमसन ने पारी को संभाला और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। मगर 15वें ओवर की पहली गेंद पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अजिंक्य रहाणे को कट एंड बोल्ड किया। रहाणे ने 41 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। दूसरे विकेट के लिए सैमसन और रहाणे के बीच 62 रन की साझेदारी हुई।

Share this story