HTC U12+ Smartphone इस दमदार फीचर के साथ हुआ लॉन्च जाने क्या है इसकी कीमत

HTC U12+ Smartphone इस दमदार फीचर के साथ हुआ लॉन्च जाने क्या है इसकी कीमत

गैजेट डेस्क - HTC U12+ Smartphone इस दमदार फीचर के साथ हुआ लॉन्च जाने क्या है इसकी कीमत| HTC U12+ के 64GB स्टोरेज वेरिएंट को जहां 799 यूएस डॉलर यानी की 54,600 रूपये में लॉन्च किया गया है तो वहीं 128GB वाले वेरिएंट को 899 डॉलर यानी की तकरीबन 61,400 रूपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है|
HTC U12+ कंपनी का पहला फ्लैगशिप डिवाइस है जिसे इस साल लॉन्च किया जा रहा है| फोन में चार कैमरे दिए गए हैं| दो आगे की तरफ और दो पीछे|फोन का डिजाइन लिक्विड सर्फेस है जो फुल डिस्प्ले के साथ आता है|वहीं फोन में एक खास फीचर दिया गया है जिसका नाम एड्ज सेंस फीचर है|

जो टैप एंड होल्ड की मदद से काम करता है| एड्ज सेंस 2 गूगल प्ले स्टोर के किसी भी एप में काम करता है| फोन में गूगल असिस्टेंट के साथ एमेजन एलेक्सा भी दिया गया है जो वॉयस फीचर और स्क्विजिंग की मदद से काम करता है|


क्या हैं फोन के स्पेसिफिकेशन्स

  • एचटीसी यू12+ को बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है|
  • इस फोन में 2880 x 1440 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली 6-इंच की बड़ी सुपर एलसीडी स्क्रीन दी गई है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है|
  • फोन को एचटीसी सेंस यूआई पर पेश किया गया है जो क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 पर रन करता है|
  • फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 12 मेगापिक्सल अल्ट्रापिक्सल 4 और 16 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर को सपोर्ट करता है|
  • सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है|
  • फोन के कैमरा सेंसर एआई तकनीक से लैस हैं तथा एआर स्टीकर फीचर सपोर्ट करते हैं|
  • HTCU12+ Smartphone भी अपनी यू सीरीज़ के पुराने Smartphone की तरह स्क्वीज़ फीचर से लैस है|
  • फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है|

वहीं अगर फोन के बैटरी की बात करें तो फोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 से लैस है|फोन का कैमरा 4के वीडियो को स्पोर्ट करता है जो 60fps पर काम करता है|तो वहीं स्लो मोशन के लिए 1080p वीडियो को 240fps पर शूट करता है| फोन को यूजर्स तीन करल वेरिएंट में खरीद सकते हैं|जिसमें ब्लू सिरामिक ब्लैक और फ्लैम रेड शामिल है|


Share this story