मोदी सरकार हर साल 1 करोड़ नई नौकरी देना वादा अधूरा बेरोजगारों की संख्या बढ़कर हुई इतनी करोड़

डेस्क-भारत में 2018 में बेरोजगारों की संख्या बढ़कर 1.86 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है अनुमान के मुताबिक 2019 में यह आंकड़ा बढ़कर 1.89 करोड़ लगभग पार कर लेगा जबकि 2017 में देश में बेरोजगारों की संख्या 1.83 करोड़ आंकी गई थी. इन आंकड़ों के अनुसार 2014 के आम चुनावों में नरेन्द्र मोदी ने वादा किया था कि प्रधानमंत्री बनने के बाद वह अपने कार्यकाल के दौरान हर साल 1 करोड़ नई नौकरी पैदा करेंगे जिससे देश में बेरोजगारी के आंकड़े को सुधारा जा सके |

अब मोदी सरकार के कार्यकाल को 4 साल बीत चुके हैं और अपने अंतिम साल में प्रवेश कर रही सरकार को 2019 में एक बार फिर जनता के सामने जाना होगा. सवाल उठता है कि बीते चार साल के दौरान मोदी सरकार 1 करोड़ नौकरी प्रति वर्ष की दर से अभी तक 4 करोड़ नई नौकरियां पैदा कर सकी है या फिर इस वादे को पूरा होने में अभी कितना समय लगेगा |

Share this story