शेयर मार्केट में दिखी तेजी, सेंसेक्स 133 और निफ्टी 22 अंक हुआ मजबूत

शेयर मार्केट में दिखी तेजी, सेंसेक्स 133 और निफ्टी 22 अंक हुआ मजबूत

कारोबार डेस्क -इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की है. हालांक‍ि शुरुआती कारोबार में दोनों सूचकांक में बढ़त शुरू हो गई है. फिलहाल सेंसेक्स 133.10 अंकों की बढ़त के साथ 34,478.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 25.85 अंक बढ़कर 10,456.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.गुरुवार को वैश्व‍िक बाजार से मिले संकेतों के बूते सेंसेक्स 89.41 अंकों की बढ़त के साथ 34,434.32 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी 33 अंकों की बढ़त के साथ 10,463.35 के स्तर पर खुला.

शुरुआती कारोबार में आईटी कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा टाटा स्टील के शेयरों में लगातार बढ़त बनी हुई है.

रुपये की भी मजबूत शुरुआत

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन रुपये ने भी मजबूत शुरुआत की है. गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपये ने 12 पैसे बढ़कर 68.30 के स्तर पर शुरुआत की है. हालांकि बुधवार को इसमें भारी गिरावट देखने को मिली थी.
बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 18 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ था. सुबह भी रुपये ने कमजोर शुरुआत की थी. यह कमजोर आख‍िरी तक बनी रही. कारोबार के अंत तक रुपया 38 पैसे कमजोर होकर 68.42 के स्तर पर बंद हुआ.

Share this story