देश में बढ़ी अरबपतियों की संख्या, 2027 तक बढ़कर हो जाएंगे 357

देश में बढ़ी अरबपतियों की संख्या, 2027 तक बढ़कर हो जाएंगे 357

डेस्क -सबसे ज्यादा अरबपतियों के मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर काबिज है. अगले 10 सालों में देश में अरबपति बढ़ेंगे और इनकी पूरी संख्या 357 हो जाएगी. अफ्रएशिया बैंक ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रीव्यू में यह बात कही गई है.अफ्रएश‍िया बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 2027 तक भारत में अरबपतियों की सूची में 238 लोग और जुड़ेंगे. इनके जुड़ने के साथ ही यहां अरबपतियों की संख्या 357 हो जाएगी.

रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में भारत में 119 अरबपति हैं. अगले 10 सालों में जहां भारत में 238 अरबपतियों के जुड़ने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, इसी दौरान चीन में 448 अरबपति बढ़ने की बात कही गई है.

अमेरिका की बात करें, तो यहां 2027 तक 884 अरबपति हो जाएंगे. सबसे ज्यादा अरबपति बढ़ने के मामले में अमेरिका सबसे पहले स्थान पर है. दूसरे नंबर पर चीन और तीसरे पर भारत काब‍िज होगा.

रिपोर्ट में अरबपतियों के तौर पर उन लोगों को शामिल किया गया है. जिनकी संपत्त‍ि 1 अरब डॉलर या उससे ज्यादा है. भारत, चीन और अमेरिका के अलावा ब्रिटेन (113), जर्मनी (90) और हॉन्गकॉन्ग (78) में भी अरबपतियों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ने की संभावना रिपोर्ट में जताई गई है.

रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में दुनियाभर में 2,252 अरबपति हैं. 2027 तक इनकी संख्या बढ़कर 3,444 होने की उम्मीद है. कुल संपत्त‍ि की बात करें तो इस मामले में भारत विश्व का छठा सबसे अमीर देश है. भारत की संपत्त‍ि 8,230 अरब डॉलर आंकी गई है.
पहले पायदान पर अमेरिका काबिज हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार इसकी दौलत 62,584 अरब डॉलर है. दूसरे स्थान पर चीन (24,803 अरब डॉलर) और तीसरे स्थान पर (19,522 अरब डॉलर) जापान है.

Share this story