टीम इंडिया को लग बड़ा झटका इंग्लैंड दौरे से बाहर विराट कोहली

टीम इंडिया को लग बड़ा झटका इंग्लैंड दौरे से बाहर विराट कोहली

डेस्क-टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नेक स्प्रेन की तकलीफ के चलते अपना इंग्लैंड दौरा रद्द कर सकते हैं। कोहली को नेक स्प्रेन की समस्या के चलते आराम करना पड़ा सकता है। कोहली को काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड भी जाना था। काउंटी क्रिकेट में कोहली सर्रे की टीम से खेलने वाले थे। वहीं इसके ठीक बाद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भी रवाना होना था, लेकिन इस समस्या के बाद कोहली का इंग्लैंड जाना अब मुश्किल नजर आ रहा है।इससे एक दिन पहले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया था कि कोहली खार स्थित हॉस्पिटल में चेकअप के लिए गए थे |

जहां उन्हें स्लिप डिस्क की परेशानी बताई गई थी, लेकिन अब खबर मिल रही है की उन्हें स्लीप डिस्क नहीं बल्कि नेक स्प्रेन की समस्या है यह मामला स्लिप डिस्क का नहीं बल्कि नेक स्प्रेन का है। कोहली को यह समस्या वर्कलोड ज्यादा होने की वजह से भी हो सकती है। फिलहाल डॉक्टर्स उनके वर्कलोड की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा हम एक योजना तैयार कर रहे हैं |

दो चार दिवसीय मुकाबले तो खेलेंगे

जिससे उनकी काउंटी कार्यकाल को कम किया जा सके। वह दो चार दिवसीय मुकाबले तो खेलेंगे, लेकिन रॉयल लंदन कप (50 ओवर) 5 मुकाबले नहीं खेल सकेंगे। इंग्लैंड दौरे से पहले इंग्लिश क्रिकेटरों की रणनीति को समझने के लिए विराट कोहली काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड जाने वाले थे। इसके लिए उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले और ऐतिहासिक टेस्ट को भी दरकिनार कर दिया था। लेकिन इस समस्या के बाद विराट का काउंटी क्रिकेट खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

Share this story