अश्लील सीडी कांड मामले में सीबीआई ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओ पर कसा शिकंजा

अश्लील सीडी कांड मामले में सीबीआई ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओ पर कसा शिकंजा

रायपुर । छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अश्लील सीडी कांड मामले में सीबीआई ने कांग्रेस नेताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल से पूछताछ के बाद गुरुवार को उनके करीबी नेता सीबीआई के राडार पर रहे। गुरुवार शाम सीबीआई ने कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह से भी करीब आधे घंटे पूछताछ की।

कांग्रेस प्रवक्ता सिंह को सीबीआई ने ट्रांजिट मेस में उपस्थित होने का निर्देश दिया। सिंह को बस्तर में कांग्रेस की संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए शाम को रवाना होना था, इसलिए सुबह साढ़े 11 से दोपहर 12 बजे तक बयान दर्ज किया गया।

सीबीआई के सूत्रों की मानें तो आरपी सिंह से पूछा गया कि सीडी उनके पास कैसे पहुंची। भूपेश बघेल जब अपने बंगले पर मीडिया को सीडी बांट रहे थे, उस समय वह मौजूद थे कि नहीं। सीडी बांटने में उनकी क्या भूमिका है। उनसे एक दर्जन से अधिक सवाल किए गए।

बयान दर्ज करने के दौरान डीएसपी रिछपाल सिंह के नेतृत्व में सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम मौजूद रही। सीबीआई टीम ने प्रदेश के आठ नेताओं और कारोबारियों से पूछताछ की है।

दुर्ग के कारोबारी विजय भाटिया ने सीबीआई पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। भाटिया ने सीबीआई के डीएसपी रिछपाल सिंह को भेजे एक पत्र में लिखा है कि मैं सीडी कांड मामले में सीबीआई के समक्ष कई बार बयान देने गया हूं। मैंने उस दौरान संपूर्ण जानकारी सीबीआइ को दे दी थी। मुझसे कहा गया कि मैं भूपेश बघेल के खिलाफ झूठा बयान दूं, जिस पर मैंने मना कर दिया। फिर मुझे यह कह कर डराया गया कि अगर मैं सीबीआई की बात नहीं मानूंगा तो मुझे भी प्रकरण का आरोपी बना दिया जाएगा। मुझे वर्तमान में फोन करके लगातार यह दबाव बनाया जा रहा है कि मैं दिल्ली जाकर सीबीआई कार्यालय में उनके बताए अनुसार भूपेश बघेल के खिलाफ बयान दर्ज कराऊं।

Share this story