22 बैलों को तस्करी के लिए बिहार के रास्ते बंगाल ले जा रहे थे बाराबंकी पुलिस ने कंटेनर सहित जब्त किया

22 बैलों को तस्करी के लिए बिहार के रास्ते बंगाल ले जा रहे थे बाराबंकी पुलिस ने कंटेनर सहित जब्त किया

बाराबंकी-यूपी के बाराबंकी जिले में पुलिस ने अवैध तरीके से ले जाए जा रहे बैलों से भरा कंटेनर जब्त किया है। कंटेनर में 22 बैलों को ठूंस ठूंसकर भरा गया था। ये बैल बिहार के रास्ते होते हुए हरियाणा से बंगाल ले जाए जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक ये बैल तस्करी के लिए बंगाल ले जाए जा रहे थे। कंटेनर के बारे में सूचना मिलने पर जैदपुर पुलिस ने अहमदपुर टोल प्लाजा पर इसे जब्त कर लिया। इस दौरान कंटेनर का ड्राइवर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। अच्छी नस्ल के होने के चलते जब्त किए गए एक बैल की कीमत करीब एक लाख रुपए आंकी जा रही है।

वहीं इस मामले पर जैदपुर थाने के एसओ एसबी सिंह ने बताया कि सुबह तड़के ये जानकारी मिली थी की पशु तस्कर एक कंटेनर में जानवर लेकर बिहार की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही अहमदपुर चौकी प्रभारी के साथ हम लोग मौके टोल प्लाजा पर पहुंच गए। कंटेनर में सवार लोग पुलिस को दूर से देखते ही कूद-कूदकर भागने लगे। जिनका काफी दूर तक पीछा भी किया गया।

किस नर्क में किस तरह दी जाती है सजा जानिए

  • लेकिन सभी पशु तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए। जब कंटेनर की तलाशी ली गई |
  • तो इसमें 22 बैलों को बुरी तरह से लादा गया था। सभी बैलों को ग्रामीणों की मदद से उतरवाया गया।
  • जिसमें से दो बैलों की मौत हो गई जबकि दो बैल भाग गए।
  • 18 बैलों को पुलिस ने जब्त करके इनका डॉक्टरी परीक्षण कराया है।
  • इसके अलावा पुलिस कंटेनर के सहारे बाकी जांच कर रही है।

Share this story