कानपुर में हजारों लोग का उजड़ेगा आशियाना

कानपुर में हजारों लोग का उजड़ेगा आशियाना

कानपुर - कानपुर में हजारों लोगों के आशियाने उजड़ने के कगार पर हैं |यूपी के कानपुर में हाईकोर्ट की सख्ती के कारण जिला प्रशासन ने एलनगंज स्थित टेफ्को कालोनी खाली कराने के लिए रणनीति बना ली है।बवालियों को चिह्नित करने के लिए कालोनी में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। बाहरी जिलों से फोर्स बुलाया जा रहा है। अचानक किसी भी दिन प्रशासन की टीमें कालोनी खाली कराएंगी। बवाल की स्थिति को देखते हुए ड्रोन कैमरे से पूरी कार्रवाई पर नजर रखी जाएगी।

हाईकोर्ट ने टेफ्को कालोनी खाली कराने का आदेश दे रखा है। कालोनी के 49 ब्लाकों में 640 आवास हैं। इनमें करीब साढ़े तीन हजार लोग रहते हैं। भारी विरोध की आशंका के कारण पिछले कई दिनों से टेफ्को कालोनी खाली कराने के नाम पर खानापूरी की जा रही है। अभी तक जिला प्रशासन करीब सौ दुकानें ही खाली करा चुका है। जिला प्रशासन ने कालोनी में रहने वाले लोगों को कांशीराम योजना के तहत मकान देने को कहा लेकिन लोगों ने इनकार कर दिया।

सिटी मजिस्ट्रेट वैभव मिश्र ने बताया कि कालोनी के सभी निकास द्वार और संवेदनशील स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं। इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। कालोनी खाली कराते वक्त किसी ने कोई उपद्रव किया तो वह इन कैमरों से चिह्नित कर लिए जाएंगे। कालोनी में आने वाले बाहरी लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है। कुछ लोग कालोनी के लोगों को भड़का रहे हैं। उनपर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। हाईकोर्ट के आदेश की जानकारी देते हुए कालोनी में रहने वाले लोगों को पहले ही नोटिस दिए जा चुके हैं। जिला प्रशासन को हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराना है। इसलिए बाहरी जिलों से फोर्स बुलाया जा रहा है। पीएसी भी तैनात रहेगी।

Share this story