Amazon यूजर्स हो जाये अलर्ट Smartspeaker प्राइवेसी खतरा में

Amazon यूजर्स हो जाये अलर्ट Smartspeaker प्राइवेसी खतरा में

डेस्क-Amazon यूजर्स हो जाये अलर्ट Smartspeakerने प्राइवेट बातचीत को लीक कर दिया है| Amazon यूजर्स को होना होगा अब और भी अलर्ट खतरा में है प्राइवेसी |

अब तक आपनेFacebook याSmartphone पर निजी जानकारी लीक होने के बारे में सुना होगा लेकिन अगर आप स्मार्ट स्पीकर का भी शौक रखते हैं तो यह आपके लिए किसी खतरे से कम नहीं है। स्मार्ट स्पीकर से आपकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है। आपके घर पर साधारण सा दिखने वाला Smart speaker चुपके से आपकी सारी बातचीत रिकॉर्ड कर सकता है। ऐमजॉन एलेक्सा और AMAZON ईको स्पीकर में एेसा ही कुछ देखने को मिला है।

चुपके से रिकॉर्ड कर लेती है कपल की बातें
पोर्टलैंड में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। AMAZON Alexa ने एक कपल के निजी बातचीत को रिकॉर्ड किया और उसे उनके ही एक जान-पहचान वाले को भेज दिया। डेनियल नामक महिला ने इसी घटना के बारे में बताते हुए कहा कि एलेक्सा स्पीकर ने उसकी और उसके पति की निजी बातों को रिकॉर्ड किया और सिएटल में रहने वाले उसके पति के दोस्त के पास भेज दिया। बाद में महिला के पति के दोस्त ने फोन कर तुरंत सभी स्पीकर्स को बंद करने के लिए कहा। घटना के तुरंत बाद महिला ने इस संबंध में AMAZON से शिकायत दर्ज कराई और कंपनी ने जांच के लिए इंजिनियर को भेजा।

कंपनी ने मांगी माफी

  • इंजिनियर ने कपल की बात को सही पाया और इसके लिए माफी मांगी।
  • कंपनी ने अपनी सफाई में कहा कि एेसा AMAZON स्पीकर्स की ओर से पति-पत्नी की बातचीत को गलत कमांड के रूप में समझे जाने के कारण हुआ है और इस घटना से जासूसी का कोई संबंध नहीं है।
  • पति पत्नी की बातचीत में कोई शब्द एेसा था जो एलेक्सा डॉट स्पीकर्स की कमांड में मौजूद था।
  • ऐमजॉन ने माना है कि यह गलती हुई है और कहा कि कंपनी इस पर काम कर रही है जिससे भविष्य में ऐसी समस्या न हो।

यूजर्स ने निकाली कंपनी पर भड़ास

  • लोगों ने ट्वीट के जरिए कंपनी की जमकर क्लास लागाई।
  • यूजर्स ने ट्वीट किया कि इस घटना के बाद उन्होंने अपने सारे स्मार्ट स्पीकर्स को कचरे के डीब्बे में फेंक दिया है।
  • हर एक इंसान की एक निजी जिन्दगी होती है जिसमें वह खुलकर रहता है।
  • निजी जिन्दगी में लोग पार्टनर के साथ प्राइवेट बातचीत भी करते हैैैं लेकिन जरा सोचिए इस निजी बातचीज को आपके घर में मौजूद स्पीकर रिकॉर्ड करके किसी तीसरे व्यक्ति को भेज दे तो क्या होगा?

Share this story