चौकी प्रभारी की सूझबूझ से सड़क हादसे में एक की बची जिंदगी

चौकी प्रभारी की सूझबूझ से सड़क हादसे में एक की बची जिंदगी
  • बालू ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटने से दब गया था ट्रैक्टर सवार
  • पीड़ित के तीमारदार को दवा कराने के लिए पास से दिए रूपये


गोण्डा । थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत गोंडा-- उतरौला मार्ग पर खरहटिया के पास एक बालू ले जा रही टृाली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलटने से टृाली पर सवार एक व्यक्ति उसकी चपेट में आकर टृाली के नीचे दब गया । जिसे पुलिस चौकी प्रभारी सालपुर मनोज सिंह की सूझबूझ से तत्काल JCB बुलाकर टृाली हटवाकर उसे निकाला गया । बालू में दबे होने से उसे चोटें आयी हैं उपचार हेतु उसे 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा गया ।

पीड़ित के जिम्मेदार तीमारदार को मनोज सिंह द्वारा दवा कराने के लिए अपने पास से रुपए भी दिए गए । इस सराहनीय कार्य के लिये चौकी प्रभारी मनोज सिंह की लोग प्रशंसा कर रहे है और यह चर्चा करते हुए पाए गए कि जहां पुलिस की छवि आम लोगों में खराब होती जा रही हैं वहीं चौकी प्रभारी मनोज सिंह द्वारा पीड़ित के तीमारदार को दवा कराने के लिए अपने पास से पैसे मुहैया कराए जाना बहुत बड़ी बात है ।
इस संबंध में चौकी प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि पीड़ित के बारे में अभी कुछ जानकारी नहीं मिल पाया है कि वह कौन और कहां का रहने वाला है घटनास्थल पर काफी भीड़ हो जाने से ट्रेक्टर चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया, ट्रैक्टर ट्राली पुलिस के कब्जे में है ।

Share this story