IPL2018 SRH को 8 विकेट से हारने के बाद IPL में तीसरी बार चैम्पियन बनी CSK

डेस्क-IPL2018 CSK IPL11 सीजन की विजेता बन गई है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में SRH को 8 विकेट से हराते हुए CSK ने तीसरी बार IPL का खिताब अपने नाम किया। इसके पहले सिर्फ MI ही तीन बार इस टूर्नामेंट को जीतने में कामयाब रही थी। शेन वॉटसन के नाबाद शतक के बूते CSK IPL इतिहास में MI के बाद दूसरी ऐसी टीम बन गई है जिसने तीसरी बार ये खिताब जीता है। मुंबई ने साल 2013, 2015 और 2017 का IPL खिताब अपने नाम किया था और ये तीनों ही खिताब उसे रोहित शर्मा की कप्तानी में मिले हैं। रोहित के बाद अब धोनी भी CSK को तीन बार आईपीएल चैंपियन बना दिया है।

  • फाइनल में SRH को हराते हुए CSK ने एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम किया।
  • चेन्नई एकमात्र ऐसी टीम बन गई जिसने अपने किसी भी प्रतिद्वंदी को IPL के एक ही सीजन में 4 बार हराया हो।
  • लीग मुकाबलों में दोनों ही बार सीएसके SRH पर भारी पड़ी |
  • तो फाइनल मुकाबले से पहले क्वालीफायर में भी धोनी सेना ने हैदराबादी निजामों को रौंदा था |

Share this story