बिना Number save किये ही अब आप WHATSAPP पर चैट कर सकते है

बिना Number save किये ही अब आप WHATSAPP पर चैट कर सकते है

डेस्क- बिना Number save किये ही अब आप WHATSAPP पर चैट कर सकते है | | WHATSAPP पर चैट करने के लिए नंबर सेव करने की नही पड़ेगी जरुरत|

आज मैं आपके लिए whats app की एक बहुत गजब और काम की ट्रिक लेकर आई हूँ | जिससे आप अपने फ़ोन में बिना नंबर सेव किये WHATS APP पर msg send कर सकते है | WHATSAPP पर कभी कभी हमे ऐसे लोगो को msg send करना होता है जिसका Number save नही होता है |

दुनिया में सबसे ज्यादा यूज की जाने वाली मैसेजिंग ऐप्प WHATSAPP लेकर आया है, अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर्स जिसके जरिए अब बिना नंबर सेव किए हम किसी से भी बात कर सकते है| हाल ही में कुछ सालों से देखा जाए तो व्हाट्सएप्प दुनिया का सबसे अच्छा मैसेजिंग ऐप्प बन चूका है| वहीं करोड़ो लोग रोजाना व्हाट्सएप्प का रेगुलर उपयोग करते है| इसी चीज को ध्यान में रखते हुए WHATSAPP आए दिन अपने यूजर्स को फीचर के रूप में नए-नए तोहफें देते रहता है|

WHATSAPP के लांच किए गए इस फीचर का नाम है 'क्लिक टू चैट', WHATSAPP में अभी तक ऐसा कोई फीचर नहीं था जिसके जरिए बिना नंबर सेव किए किसी भी कांटेक्ट से बात की जा सके, इस कारण कई बार यूजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिसपर अब व्हाट्सएप्प ने काम कर लिया है. अब आपका काम सिर्फ एक लिंक पर हो जाएगा|

कैसे बनाए लिंक:

लिंक बनाने के लिए https://api.whatsapp.com/send?phone= का इस्तेमाल करें और उस कॉन्टैक्ट का फोन नंबर इंटरनेशनल फॉर्मेट में डालें|

गौर करें फोन नंबर डालने के दौरान 0, ब्रैकेट या डैश नहीं होने चाहिए| उदाहरण के लिए Use: https://api.whatsapp.com/send?phone=9977748877|

गलती से भी इस तरह नंबर न डाले https://api.whatsapp.com/send?phone=+089-(997)7748877|


Share this story