जानिए आसाराम के 10 हजार करोड़ संपत्ति का रहस्य

डेस्क-नाबालिग से रेप के आरोप में आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. आसाराम जेल में उम्रकैद की सजा सुनते ही सिर पकड़ कर रोने लगा था. दावा है कि जिस आसाराम की बची हुई जिंदगी अब जेल में कट रहे है आसाराम के पास दस हजार करोड़ की संपत्ति है. आसाराम ने अपने भक्तों को धर्म का पाठ पढ़ाते-पढ़ाते दस हजार करोड़ की संपत्ति बना ली. देश से लेकर विदेश तक आसाराम का साम्राज्य इतना बड़ा हो गया कि उसकी कीमत हजारों करोड़ों तक पहुंच गई. गुजरात से लेकर मध्य प्रदेश तक और राजस्थान से लेकर महाराष्ट्र तक देश के 21 राज्यों में आसाराम के 400 आश्रम हैं |

आसाराम 1970 के आसपास गुजरात के अहमदाबाद आया था और उसके पास सिर्फ एक कुटिया थी. राजस्थान के माउंट आबू के नजदीक देलवाड़ा की पहाड़ियों की गुफा में आसाराम ने कुछ जादू और रुहानी ताकतें हासिल करने की कोशिश की थी. ये गुफा नल गुफा के नाम से जानी जाती है. उस वक्त ये गुफाएं घने जंगल से घिरी हुई थी |

जानिए नाग किस तरह से निकलता है नागमणि देखिए ये विडियो

IPL2018 SRH को 8 विकेट से हारने के बाद IPL में तीसरी बार चैम्पियन बनी CSK

बॉलीवुड इतिहास की सबसे मंहगी फिल्म में काम करने जा रही है ये अभिनेत्री

  • एक मोती सिंह के व्यकित का कहना हैं कि आसाराम ने जमीन कब्जाने की पूरी तैयारी कर रखी थी |
  • मध्य प्रदेश से लेकर सूरत तक आसाराम ने जमीनों पर कब्जे करने शुरु कर दिए |
  • आसाराम ने किसी से किराए के बहाने जमीन हथियाई तो कभी तपस्या के नाम पर चूना लगाया |
  • गुजरात में वलसाड के वापी में भी आसाराम पर आदिवासियों की जमीन हड़पने का आरोप लगा था |
  • गुजरात पुलिस जब आसाराम के बेटे नारायण साईं की तलाश में साल 2013 में छापेमारी कर रही थी |
  • तब अहमदाबाद के मकान से कुछ कागज बरामद हुए थे |
  • इन कागजों में आसाराम के हजारों करोड़ों की संपत्ति होने के सुराग मिले थे |

Share this story