आपकी नाक की बनावट से जानें कैसा है आपका स्वभाव और भविष्य

आपकी नाक की बनावट से जानें कैसा है आपका स्वभाव और भविष्य

डेस्क-नाक रीढ़धारी प्राणियों में पाया जाने वाला छिद्र है। इससे हवा शरीर में प्रवेश करती है जिसका उपयोग श्वसन क्रिया में होता है। नाक द्वारा सूँघकर किसी वस्तु की सुगंध को ज्ञात किया जा सकता है। नाक न सिर्फ सुन्दरता बढ़ाती है बल्कि ज्योतिष के अनुसार नाक हमारी कुंडली की तरह हमारे चरित्र, स्वभाव व्यक्तित्व और व्यवहार के बारे में भी काफी कुछ बताती है। कई लोगों की नाक लंबी, तो कई की छोटी होती है। किसी की चपटी तो किसी की गोल होती है।

इसके अलावा इसमें भी किसी के चेहरे के आकार के अनुपात में बहुत बड़ी या एकदम छोटी होती है। अंत में नाक कैसी भी हो, उसका छिद्र भी देखा जाता है कि यह छिद्र गोल है या लंबा, बड़ा है या छोटा। हर व्यक्ति की नाक की बनावट अलग अलग होती है, लेकिन क्या आप जानते है कि आपकी नाक की ये अलग बनावट आपके व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ ब्यान करती है. जी हां आपको जान कर ताज्जुब होगा कि किसी भी व्यक्ति की नाक की बनावट के जरिए उसके व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में जाना जा सकता है. बरहलाल आज हम आपको नाक की बनावट से संबंधित कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिनके बारे में जान कर आप भी हैरान रह जायेंगे |

  • भारत में ज्योतिष की एक पद्धति है जिसके माध्यम से हम किसी का चेहरा पढ़कर उसकी प्रकृति और व्यवहार के बारे में पता लगा सकते हैं।
  • इस पद्धति या कला को दक्षिण भारत में 'समुथीरिका लक्षणम' और उत्तर भारत में 'सामुद्रिक विद्या' कहा जाता है।
  • इसके माध्यम से व्यक्ति का भविष्य भी जाना जा सकता है।
  • इसी विद्या के अंतर्गत हमारी नाक जिसे अंग्रेजी में 'नोज' कहते हैं, का विश्लेषण भी किया जाता है।
  • तो आइए जानें नाक की बनावट से स्वभाव और भविष्य के बारे में ।सामुद्रिक शास्‍त्र, भारतीय ज्योतिष का एक प्रमुख अंग है।
  • इसके आधार पर विभिन्‍न अंगों की सरंचना को देख आप व्‍यक्ति के बारे में बता सकते हैं।
  • जानिए किसी के नाक देखकर उसके बारे में कैसे आंकलन किया जा सकता है।

Share this story