बालों की Growth बढ़ाने ले लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खा

बालों की Growth बढ़ाने के लिए करते है बहुत सारे उपाए

डेस्क-आज के समय में सभी लोग खूबसूरत दिखना चाहते हैं बालों की Growth बढ़ाने ले लिए हम क्या क्या नही करते है |

सभी लड़कियों और लड़कों की यही चाहत होती है कि उनके बाल खूबसूरत और घने हों| पर ना चाहते हुए भी आजकल लोगों के बाल झड़ने लगते हैं|कभी-कभी बाल झड़ते झड़ते इतनी ज्यादा पतले हो जाते हैं कि उनमें कोई भी हेयर स्टाइल बनाना मुश्किल हो जाता है|लगातार बालों के झड़ने के कारण बालों की ग्रोथ भी रुक जाती है|

  • आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपके बालों का झड़ना बंद हो जाएगा और आपके बाल लंबे और खूबसूरत हो जाएंगे|
  • अगर आप अपने बालों को लंबा और खूबसूरत बनाना चाहती है तो सबसे पहले एक कढ़ाई में 50 ग्राम सरसों का तेल ले ले|
  • अब इसमें सौ ग्राम आंवले का चूर्ण और सौ ग्राम रीठा डालकर गैस पर रखें| अब इसे 15 मिनट तक अच्छे से पकाएं|
  • जब ये अच्छे से पक जाए तो इसे ठंडा करके किसी एयरटाइट डिब्बे में बंद करके रख दे|
  • रोजाना इस पेस्ट को नहाने से पहले अपने बालों में लगाएं और 1 घंटे बाद हर्बल शैंपू से अपने बालों को धो लें|
  • ऐसा करने से आपके बाल तेजी से लंबे होने लगेंगे और आपके बालों का झड़ना बंद हो जायेगा|

लेकिन चाय को कड़क और खाना को टेस्टी बनाने के साथ अदरक बालों की चमक लौटाने और बाल बढ़ाने में भी काफी मददगार माना जाता है। बालों की अनेक समस्याओं का एक ही हल है- अदरक। अदरक में मौजूद मैग्नेशियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम और पोटेशियम बालों की खोई हुई चमक को लौटाते हैं साथ ही बालों को मजबूत और लंबा बनाते हैं।

बालों की गिरने की समस्या को करता है दूर अदरक

अदरक केवल बालों को मजबूत और चमकदार ही नहीं बनाते बल्कि अगर आपके बालों की गिरने की समस्या है तो भी आप अदरक का उपयोग कर सकते हैं

Share this story