डूडा कालोनी हरदासी खेडा चिनहट आवंटीयो को क्यों नही मिल पा रही है बिजली

डूडा कालोनी हरदासी खेडा चिनहट आवंटीयो को क्यों नही मिल पा रही है बिजली

लखनऊ - चिनहट-डूडा कालोनी हरदासी खेडा चिनहट लखनऊ में पड़ता है, 27 अगस्त से आवंटी निवास कर रहे है. आवंटी लोगो ने शिवपुरी पवार हाउस पहुचकर अधिकारी अभियंता से मिले उन्होंने कहा आप लोग फाइल बनाकर जमा कर दे तभी कनेशन मिलेगा,करीब 2 सितम्बर को आवंटी ने 59 पेज कि फाइल बनवाकर शिवपुरी पवार हाउस में जमा कर दिया, फिर हम लोगो पावर हाउस से सम्पर्क बनाये रखे |

तो अधिशासी अभिंयता का कहना है कि डूडा कालोनी हरदासी खेडा का लास्ट का बजट 20 लाख 26 हजार 169 रूपये जमा कीजिए या डूडा कालोनी कार्यालय जाकर डूडा के परियोजना से मिले आवंटी लोग स्वय अपना बिजली का समस्या मुख्यमंत्री जी से सहयोग मांगे|

मुख्यमंत्री जी उर्जा मंत्री प्रमुख सचिव उर्जा एम.डी से कहा डूडा कालोनी हरदासी खेडा चिनहट लखनऊ आवंटी गरीबी रेखा के नीचे दलित समाज के लोगो निवास कर रहें है, इस कालोनी का निर्माण माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी ने शिलान्यास किया था शिवपुरी पावर हाउस से एक किलोमीटर कि दूरी पड़ती है कालोनी के चारो से लाइट जल रही है जब आवंटी रहने लगे तो पावर हाउस वाले सौ मीटर की दूरी तक बिजली काट दिया है |

इन लोगो ने किया था आवेदन

  • सुरेश चन्द
  • दिनेश
  • ओमप्रकाश
  • बाबूलाल
  • नंदकिशोर
  • छोटे लाल
  • रामतेज कोरी
  • श्याम लाल
  • सुशीला देवी
  • पवन
  • राहुल कुमार

Share this story