छत्तीसगढ़: चुनाव से पहले सीएम रमन सिंह पर भूपेश बघेल ने कसा तंज

छत्तीसगढ़: चुनाव से पहले सीएम रमन सिंह पर भूपेश बघेल ने कसा तंज

रायपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल कहीं भी और कभी भी मुख्यमंत्री रमन सिंह पर कुछ न कुछ आरोप के साथ हल्ला बोलते रहते हैं. कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित संकल्प शिविर के दौरान भी भूपेश बघेल ने सीएम पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ा. भूपेश बघेल ने मीडिया के सवालों के जवाब के साथ यह भी कह दिया कि सीएम चाउर वाले बाबा से दारू वाले बाबा बन गए और अब तो प्रदेश में कोचियागिरी को खत्म करने के लिए खुद ही कोचिया बन गए हैं.

भूपेश बघेल ने बिना नाम लिए यह भी कहा कि डीके अस्पताल आम गरीबों मरीजों का अस्पताल नहीं रह गया वो तो दामाद का अस्पताल हो गया है. सरकार ने दामाद को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों का सामान खरीद लिया. इसके बाद भी गरीबों का इलाज इन सामानों से शुरू नहीं हुआ. इससे पहले भूपेश बघेल पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के संकल्प शिविर में शामिल हुए फिर यहां कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के संकल्प शिविर में बूथवार कांग्रेस को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं से बात की.

सीएम रमन की विकास यात्रा 5 जून को पहुंचेगी नक्सल प्रभावित क्षेत्र मानपुर

कई कांग्रेस दिग्‍गज नेता हुए शामिल
पत्थलगांव के स्थानीय अग्रसेन भवन में कांग्रेस पार्टी के संकल्प शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल सहित प्रदेश कांग्रेस के धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, करुणा शुक्ला, मेनका सिंह, डॉक्‍टर परिवेश मिश्रा सहित कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में शामिल हुए. सभी नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनाने की बात पर जोर डाला. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के मुखिया डॉक्टर रमन सिंह पर जमकर हल्ला बोला.

भूपेश बघेल ने कहा, बीजेपी सत्‍ता के लिए लड़ रही
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हल्ला बोलते हुए सरकार पर सिर्फ भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि रमन सरकार 1200 करोड़ लगाकर मोबाइल बांटने जा रही है. इसके बदले यह राशि किसानों को बोनस के रूप में देनी थी, शिक्षाकर्मियों का संविलियन करना था, नर्सों की मांग पूरी करनी थी लेकिन आज रमन सिंह माइक्रोमैक्स कंपनी की घटिया मोबाइल बांट रही है. अगर बांटनी ही है तो जो मोबाइल वे स्वयं पकड़ते हैं वही मोबाइल लोगों को देनी चाहिए थी. साथ ही इन्होंने कहा कि कांग्रेस आजाद भारत की सबसे पुरानी पार्टी है और वर्तमान दौर में कांग्रेस जनता के लिए लड़ाई लड़ रही है. भाजपा सत्ता के लिये लड़ाई लड़ रही है.

पत्थलगढ़ी मुद्दे पर भी रमन सरकार को घेरा
भूपेश ने रमन सिंह की तीखी आलोचना करते हुये कहा कि रमन सिंह अपनी मानसिकता खो चुके हैं और उनकी हताशा साफ नज़र आती है. भूपेश बघेल ने पत्थलगढ़ी मामले में भी रमन सिंह को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आज जशपुर में जिस तरह से आदिवासी समाज पत्थलगढ़ी कर अपना आक्रोश दिखा रहे हैं वह सरकार की नाकामी को दिखाता है. आजतक आदिवासी इलाके में बिजली, पानी और सड़क की सुविधा नहीं मिल पाई है जिसका परिणाम आज पत्थलगड़ी के रुप में दिखता है.

Share this story