लडकिया इन तरीकों से लगाये Lipstick ज्यादा देर तक टिकी रहेगी

लडकिया इन तरीकों से लगाये Lipstick ज्यादा देर तक टिकी रहेगी

लडकिया जब भी कुछ खाती पीती है तो उसकी वजह से उनकी Lipstick फीकी पड़ जाती है।

डेस्क- चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए सभी लडकिया Lipstick का इस्तेमाल करती हैं।लडकिया Lipstick के बिना खुद को अधुरा महसूस करती है |

स्किन की टोन से मैच करते लिपस्टिक के शेड लगाने से चेहरे की खूबसूरती को चार चांद लग जाते हैं लेकिन Lipstick गाने के कुछ घंटों बाद ही यह उतर जाती है।दूसरे मेकअप उत्‍पादों की तरह लिपस्टिक भी महिलाओं के लिए जरूरी होता है, और इससे चेहरे की सुंदरता निखरती है। पर समस्‍या यह आती है कि लिपस्‍टिक होठों पर ज्‍यादा देर तक टिकी नहीं रहती और कुछ घंटों बाद ही इसकी चमक फीकी पड़ने लगती है।

  • कटे-फटे होंठ होने पर भी लिपस्टिक अधिक देर तक टिक नहीं पाती।
  • ऐसे में अपने लिप्स को स्वस्थ रखें और रोजाना चीनी और शहद से होठों को स्क्रब करते रहें।
  • इसके अलावा हर रोज रात को सोने से पहले होंठों पर देसी-घी लगाकर सोएं।
  • लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर लिप पैंसिल लगाएं और अच्छे से होंठों को शेप दें। इससे लिपस्टिक बाहर नहीं फैलेगी।

कलयुग में हनुमान जी का निवास स्थान जानिए

Video लड़की से छेड़छाड़ मामले में विडियो वायरल होने पर पुलिस ने 6 में दो को किया गिरफ्तार

ये है मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती होने वाली बहू

Share this story