Face पर निखार लाने के लिए ऐसे करें गुलाबजल का इस्तेमाल

Face पर निखार लाने के लिए ऐसे करें गुलाबजल का इस्तेमाल

हर लड़की की चाहत होती है कि उनकी साफ और दमकती Face रहे है|

डेस्क-पुराने जमाने से Face को खूबसूरत बनाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया जाता है| गुलाब जल Face को लंबे समय तक खूबसूरत बनाए रखने में मदद करता है |

पुराने जमाने में रानियां अपने चेहरे पर गुलाब जल का इस्तेमाल करती थी| वर्किंग वुमन के लिए गुलाबजल बहुत फायदेमंद होता है| वर्किंग वुमन बिजी लाइफस्टाइल के कारण अपनी त्वचा पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती हैं| ऐसे में रोजाना चेहरे पर गुलाब जल लगाने से कई प्रकार की स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सकता है|

  • अगर आपकी Face बहुत ज्यादा रूखी है तो गुलाब जल और ग्लिसरीन को साथ में मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं|
  • ऐसा करने से आपकी त्वचा का रूखापन दूर हो जाएगा|
  • गुलाब जल का इस्तेमाल आप मेकअप रिमूवर कर के रूप में भी कर सकती हैं|
  • इसके लिए रात में सोने से पहले रुई के एक टुकड़े में थोड़ा सा गुलाब जल लगाकर अपना मेकअप साफ करें|
  • बेसन या मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. ऐसा करने से आपका चेहरा ग्लोइंग और फ्रेश हो जाएगा|
  • दिन में दो बार अपने चेहरे पर गुलाब जल लगाएं|
  • ऐसा करने से आपके चेहरे पर जमी धूल मिट्टी साफ हो जाएगी और आपकी स्किन के पोर्स नहीं बंद नहीं होंगे|

खूबसूरत दिखना किसे अच्छा नहीं लगता। हर लड़की की चाहत होती है कि उनकी साफ और दमकती त्वचा रहे है और इसके लिए वे कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है। लेकिन ये उपाय कुछ देर तक ही प्रभावी रह पाते हैं। त्वचा को लंबे समय तक खूबसूरत बनाए रखना है तो आपको उसका प्राकृतिक उपचार करने की जरूरत है।

गुलाब बहुत सुंदर और सुगंधित पौधा है जो अपने गुणों की वजह से सभी लोगों को पसंद आता है। गुलाब के फूल को कोमलता और सुंदरता का प्रतीक माना जाता है। यह खूबसूरत होने के साथ औषधिय गुणों से भी भरपूर है। गुलाब के फूल से आप शरीर की कई समस्याओं को दूर कर सकते हो। हर इंसान चाहता है कि वह हमेशा खुबसूरत दिखे। हर लड़की की चाहत होती है कि उनकी साफ और दमकती त्वचा रहे है। त्वचा को लंबे समय तक खूबसूरत बनाए रखना है तो गुलाब के फूल प्राकृतिक उपचार करने की जरूरत है।

Share this story