Asus ने लॉन्च किया नया गेमिंग स्मार्टफोन

Asus ने लॉन्च किया नया गेमिंग स्मार्टफोन

ताइवान में आयोजित कंप्यूटेक्स 2018 में Asus ROG Phone लॉन्च किया है|

डेस्क-गेमिंग के दीवानो के Asus ने नया स्मार्टफोन Asus ROG लॉन्च किया है|फोन को ताइवान में आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया है

फोन के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें में ग्राफिक्स के लिए जीपीयू क्वालकॉम एड्रिनो 630 लगा है|यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है, जहां ROG का मतलब रिपब्लिक ऑफ गेमिंग है। ROG कंपनी का गेमिंग ब्रैंड है जिसके तहत Asus अपने गेमिंग प्रोडक्ट्स को लॉन्च करता है।

  • फोन 2.96GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर काम करता है|
  • फोन में 6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है|
  • फोन में 8 जीबी की रैम है| फोन 128 जीबी और 512 जीबी की स्टोरेज में उपलब्ध रहेगा|
  • फोन में 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है|
  • फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है|
  • फोन को पावर देने के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है|

फोन को लेकर ये दवा किया जा रहा है कि यह विश्व का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 3D वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम लगा है| इस तकनीक का उपयोग हिटिंग को रोकने के लिए किया जाता है इसलिए इसे लैपटॉप की तरह ही डिजाइन किया है| फोन को खास बनाता है इसमें लगा डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट जोकि 90GHz है और इसका रिस्पॉन्स टाइम 1 एमएस है|यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है और ROG का मतलब रिपब्लिक ऑफ गेमिंग है|

कंपनी के मुताबिक यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 3D वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम लगा है। कंपनी ने इसे लैपटॉप की तर्ज पर डिजाइन किया है जहां हिटिंग को रोकने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। फोन में लगे डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90GHz है और इसका रिस्पॉन्स टाइम 1 एमएस है। फोन में पॉवरफुल प्रोसेसर और बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के मुताबिक डिवाइस में 7 घंटे तक लगातार गेम खेला जा सकता है।

Share this story