भीषण गर्मी में राहुल गाँधी कि मंदसौर रैली पानी और छाछ से लोगों कि बुझाई जाएगी प्यास

भीषण गर्मी में राहुल गाँधी कि मंदसौर रैली पानी और छाछ से लोगों कि बुझाई जाएगी प्यास

मंदसौर गोलीकांड की पहली बरसी के बहाने मध्यप्रदेश सभी पार्टियां अभी से ऐक्शन मोड में आ गई हैं। क्योंकि राज्य में इसी साल विधानसभा का चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राहुल गांधी की इस रैली को सूबे में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत के साथ ही 2019 में कांग्रेस की तरफ किसानों को आकर्षित करने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज यहां एक किसान रैली को संबोधित करने वाले हैं।

रैली के मद्देनजर कांग्रेस ने कई दिग्गजों की मंदसौर में ड्यूटी लगाई है। पानी, छाछ और फ्रूट जूस के आठ लाख पाउच बांटने के इंतजाम भी किए गए हैं। दरअसल, सुरक्षा एजेंसियों को पानी की बोतलों पर आपत्ति थी। यह आशंका थी कि सभा के दौरान बोतलें फेंकी जा सकती हैं। इसी वजह से सभा स्थल पर पानी की बोतलें ले जाने पर रोक रहेगी। हिंसा की आशंका के मद्देनजर पुलिस खास सतर्कता बरत रही है।
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंदसौर पहुंच चुके हैं। मंदसौर से करीब 20 किमी. दूर खोखर के एक कॉलेज में राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे।

-सभा की कमान मीनाक्षी नटराजन के हाथों में वहीं मंच पर 27 नेताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। राहुल गांधी के पास कमलनाथ और ज्योतारादित्य सिंधिया बैठेंगे।

-मंदसौर फायरिंग में मृत किसानों के घरवालों को राहुल गांधी की सभा में जाने से रोका। एडीएम फोन करके परिजनों को सभास्थल जाने से रोकने की धमकी दे रहे हैं।

-मंच पर बीते वर्ष आंदोलन मे गोलीकांड व पुलिस पिटाई मे मृत किसानों का अस्थि कलश रखा गया।

- मृतक किसान अभिषेक पाटीदार के परिजनों ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी उन पर राहुल गांधी से मुलाकात न करने का दवाब बना रहे हैं। मृतक के बेटों से कहा गया है कि वह अपने पैरेंट्स को राहुल गांधी से ना मिलने दें।

- अभी तक रैली में कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, मीनाक्षी नटराजन, कांतिलाल भूरिया, दीपक बावरिया, अजय सिंह, अरुण यादव, सज्जनसिंह वर्मा, संजय कपूर, उमंग सिंगार, बाला बच्चन, मांडवी चौहान, सुरेश पचौरी पहुंच गए हैं।

मंदसौर गोलीकांड में मारे गए थे छह किसान

पिछले साल किसान आंदोलन के दौरान मालवा निमाड़ के साथ सूबे के कई हिस्सों में हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई थीं। मंदसौर में पुलिस की कथित फायरिंग में छह किसान मारे गए थे। मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी थी और जांच आयोग गठित किया था।

पिछले साल राहुल के मंदसौर प्रवेश पर लग गई थी रोक

मंदसौर गोलीकांड में मारे गए छह किसानों के परिजनों से मिलने के लिए राहुल ने पिछले साल आठ जून को मंदसौर जाने की कोशिश की थी। लेकिन प्रशासन ने उनके मंदसौर प्रवेश पर रोक लगा दी थी और उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। बाद में राहुल राजस्थान सीमा पर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर लौट गए थे।

Share this story