अगर आपके फोन में हैं Virus Cleaner Apps तो अभी करें डिलीट

अगर आपके फोन में हैं Virus Cleaner Apps तो अभी करें डिलीट

इसके अलावा इस लिस्ट मेंं अधिकतर Antivirus और App Lock ऐप के ही नाम हैं।आपके लिए बेहतर होगा आप कोई Apps न रखे |

डेस्क- गूगल प्ले-स्टोर पर खतरनाक मोबाइल Apps की भरमार है। आए दिन गूगल सिक्योरिटी कारणों ने ऐप को प्ले-स्टोर से हटाता है

लेकिन बावजूद इसके स्टोर पर उल्टे-सीधे वायरस वाले Appsआते रहते हैं और हम जानकारी के अभाव में उन्हें डाउनलोड कर लेते हैं।

फोन में आने के बाद ये ऐप हमारी निजी फोटो से लेकर मैसेज और बैंक डिटेल्स के बारे में भी जानकारी इकट्ठा करते हैं और हैकर्स को भेजते हैं। अभी हाल ही में 149 ऐसे एंड्रॉयड मोबाइल ऐप की लिस्ट सामने आई है जो बेहद ही खतरनाक हैैं और इन्हें फटाफट आपको अपने फोन से डिलीट कर देना चाहिए। अगली स्लाइड में देखें लिस्ट।

Virus Cleaner Antivirus 2017 - Clean Virus Booster

  • इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर से 5,000,000 बार डाउनलोड किया गया है लेकिन आपके लिए यह ऐप काफी खतरनाक है।

Super Antivirus & Virus Cleaner (Applock, Cleaner)

Antivirus 2018

  • इस ऐप के डाउनलोड्स की संख्या 1,000,000 से भी ज्यादा हो गई है, जबकि यह ऐप को सुझाव देकर आपकी निजी जानकारियों को हैकर्स तक पहुंचाता है।

Smadav antivirus for android 2018

  • वैसे तो इस ऐप के डाउनलोड्स की संख्या सिर्फ 100,000 ही है लेकिन यह ऐप भी आपके फोन के लिए खतरनाक है।
  • अगर आपने इसे डाउनलोड किया है तो तुरंत डिलीट कर दें।

Antivirus Free + Virus Cleaner + Security App

  • यह ऐप एंटीवायरस के साथ वायरस क्लिनर और ऐप की सिक्योरिटी का दावा करता है |
  • लेकिन ऐसा नहीं है। इस ऐप को जितना जल्दी हो सके फोन से हटा दें।

360 Secure Antivirus
इस ऐप को डाउनलोड्स की संख्या भी 50,000 हो चुकी है लेकिन यह ऐप भी आपके फोन के लिए सेफ नहीं है।
इसके अलावा इस लिस्ट मेंं अधिकतर एंटीवायरस और ऐप लॉकर ऐप के ही नाम हैं। आपके लिए बेहतर होगा कि फोन में कोई एंटीवायरस ऐप ना ही रखें, क्योंकि फ्री में मिलने वाले ये ऐप किसी काम के नहीं होते।

लिस्ट में Virus Clean Antivirus - Cpu Cooler & Ram Master, Antivirus Cleaner Booster, Antivirus & Virus Remover 2018, Antivirus Android 2018, Antivirus Free 2018, Kara Security Manager Antivirus, Security Antivirus 2018, Antivirus & Virus Cleaner & Security, Master Antivirus Booster App Lock, Virus Cleaner - Antivirus,Booster, Security&AppLock इन ऐप्स के भी नाम हैं।

अगर चाहिए मनचाहा वर तो भगवान शिव को अर्पित करें ये फूल

Share this story