गर्मी और थकान से छुटकारा पाने के लिए खाए ये फल

गर्मी और थकान से छुटकारा पाने के लिए खाए ये फल

बाजार की चीजें खाने से थकान जल्दी और बार-बार महसूस होती है

हेल्थ डेस्क-आज की भागदौड़ की जिंदगी में थकान आम समस्या बन गई है। आमतौर पर समय पर खाना नहीं खाने, कुपोषण, बाजार की चीजें खाने से थकान जल्दी और बार-बार महसूस होती है। आयुर्वेद चिकित्सक डा. गोपाल कृष्ण मिश्र ने बताया कि घरेलू नुस्खे अपनाकर शरीर की थकान दूर की जा सकती है |

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री का ट्रेलर हुआ लांच देखकर आप भी डर जायेगे

नमक
मांसपेशियों की कमजोरी दूर करने के लिए ठंडे पानी में थोड़ा सा नमक मिला कर पूरे शरीर पर इससे मालिश करें। इससे मांसपेशियां मजबूत होती हैं।

जम्मू कश्मीर: राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन ने आतंकवादीयो का छुपाया हथियार और गोला बारूद बरामद किया

केला
शक्ति बढ़ाने वाला फल है। केला खाने से ऊर्जा मिलती है। हर दिन केले खाएं और संभव हो तो केला खाने के बाद दूध भी पीएं।

रजनीकांत की फिल्म काला Facebook पर लीक हुई

अनार
इसे खाने से शरीर में शक्ति और विशेष प्रकार की ऊर्जा मिलती है। इसके पेड़ों की पत्तियों व छाल का उपयोग भी औषधि के रूप में किया जाता है।

विराट कोहली से 6 गुना ज्यादा पैसे कमाते हैं ये 6 फुटबॉलर खिलाडी

आंवला
आंवला में विटामिन सी होता है। प्रतिदिन आंवले का मुरब्बा खाने से कमजोरी दूर होती है। आंवले के चूर्ण में मिश्री पीसकर मिलाएं। इसके बाद प्रतिदिन रात को सोने से पहले करीब एक चम्मच इस चूर्ण का सेवन करें। इसके बाद थोड़ा सा पानी पीएं।

10 जुलाई 2018 से Dev Guru वृहस्पति होंगें मार्गी

लहसुन
इसमें एलियम नामक एंटीबायोटिक होता है। कमजोरी की समस्या में रोजाना लहसुन की दो कलियां रात को सोने से पहले निगल कर थोड़ा पानी पीना चाहिए।

Share this story